22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया की सबसे फेवरेट MPV जल्द करेगी वापसी, 2023 में इस वजह से किया गया था बंद

नई KIA Carnival के केबिन में दो तरह की सीट कॉन्फ़िगरेशन होने की उम्मीद है जिसमें 7-सीटर और 9-सीटर वर्शन शामिल हैं. किआ कई नए फ़ीचर के साथ कार्निवल MPV के इंटीरियर को भी अपडेट करेगी.

KIA Carnival भारत की सबसे पसंदीदा MPV एक बार फिर नए अंदाज में लॉन्च होने वाली है. दरअसल किआ कार्निवल को BS6 स्टेज- 2 उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से 2023 में बंद कर दिया गया था. मगर अब बहुत जल्द ये भारत में KA4 के नाम से लॉन्च हो सकती है. जिसमें नए स्टाइल, नए इंटीरियर और नए हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प सहित कई अपडेट के साथ पेश किये जाएंगे.

KIA Carnival: फीचर्स

नई कार्निवल के केबिन में दो तरह की सीट कॉन्फ़िगरेशन होने की उम्मीद है जिसमें 7-सीटर और 9-सीटर वर्शन शामिल हैं. किआ कई नए फ़ीचर के साथ कार्निवल MPV के इंटीरियर को भी अपडेट करेगी. इनमें एक डुअल-स्क्रीन सेट अप शामिल होगा जिसमें एक नया 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. वैश्विक बाज़ारों में ड्राइवर डिस्प्ले का आकार वेरिएंट के आधार पर 4.2-इंच और 12.3-इंच के बीच है. इन दो विशेषताओं के अलावा, नई कार्निवल में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, ADAS तकनीक, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और अन्य सुविधाएँ भी दी जा सकती हैं.

क्या Wagon-R को रिप्लेस करेगी Suzuki Hustler? भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

KIA Carnival: इंजन

कार्निवल MPV को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है. वैश्विक बाज़ारों में MPV को 3.5-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 2.2-लीटर डीज़ल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है. आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया पेट्रोल इंजन 287 bhp की पावर और 352 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. हाइब्रिड वैरिएंट, जिसमें 54 kWh की बैटरी मिलती है, 242 bhp की पावर और 367 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. 2.2-लीटर डीज़ल इंजन, जिसे पहले भारत-स्पेक कार्निवल के लिए इस्तेमाल किया गया था, जारी रहने की संभावना है.

KIA Carnival: डिज़ाइन

किआ ने अपने चौथे जनरेशन वर्जन में कार्निवल MPV के डिज़ाइन को और अधिक बोल्ड स्टाइलिंग के साथ अपडेट किया है. अपने नए अवतार में, कार्निवल MPV में नई फ्रंट ग्रिल होगी जिसके दोनों ओर पतली और लंबवत दिशा वाली LED हेडलाइट यूनिट होंगी और साथ ही L-आकार की LED DRL का नया सेट होगा. MPV में अपडेटेड बंपर और चौड़े एयर इनटेक भी हैं. साइड में, कार्निवल में नए 19-इंच के ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील होंगे. पीछे की तरफ भी बदलाव दिखाई दे रहे हैं, जहाँ MPV में कनेक्टेड LED टेललाइट्स और नया डिज़ाइन किया गया बंपर है.

KIA Carnival: कीमत

पिछले साल बाज़ार से हटाए जाने से पहले, कार्निवल MPV की कीमत 29.65 लाख (एक्स-शोरूम) और 40.60 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच थी. आने वाले नए जनरेशन मॉडल की कीमत ज़्यादा होगी. उम्मीद है कि इसकी कीमत 40 लाख से शुरू होगी.

BH सीरीज नंबर प्लेट क्या है…ये किसे और कैसे मिलता है? जानें इससे जुड़ी हर एक जरूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें