Loading election data...

Kia EV9 SUV: किआ की किरोड़ीमल इलेक्ट्रिक कार के क्या कहने, 5 प्वाइंट में जानें सबकुछ

Kia EV9 SUV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच ईवी कारों की बिक्री भी बढ़ी है. कंपनियां अपनी नई कारें पेश कर रही हैं. किआ ईवी9 इसकी एक कड़ी है.

By KumarVishwat Sen | May 15, 2024 12:01 PM
an image

Kia EV9 SUV: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इंडिया ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 को मार्च 2023 में ही लॉन्च कर दिया है, जिसे अब वह भारत में लाने की तैयारी कर रही है. यह 7-सीटर फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. इसे किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक5 के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है. ये दोनों कारें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय बाजार में आने के बाद इस कार की कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.

किआ ईवी9 एसयूवी कार का डिजाइन

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का डिजाइन काफी आकर्षक है. इसमें ग्रिल में इंटीग्रेटेड डिजिटल पैटर्न लाइटिंग, स्टार मैप लाइटिंग, एलईडी डीआरएल वर्टिकल एलाइनमेंट हेडलाइट सेटअप जैसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलीमेंट शामिल हैं, जो एक एनिमेटेड लाइटिंग पैटर्न बनाता है. ईवी9 के पिछले हिस्से में भी वही डिजाइन लैंग्वेज है, जिसमें वर्टिकल एलईडी टेललाइट्स और एक एक्स्टेंडेड रूफ स्पॉइलर शामिल है.

किआ ईवी9 एसयूवी कार का डाइमेंशन

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 5015 मिमी, चौड़ाई 1980 मिमी और ऊंचाई 1780 मिमी तक है. इसमें 3100 मिमी का एडजस्टेबल व्हीलबेस है. ईवी9 21-इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है. यह जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट है.

किआ ईवी9 एसयूवी कार के फीचर्स

ग्लोबल मार्केट में किआ की फ्लैगशिप वाली ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है. इसमें 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले और 708-वॉट 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम द्वारा एक साथ इंटीग्रेटेड दो 12.3-इंच स्क्रीन शामिल हैं. स्क्रीन के नीचे स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेंट कंट्रोल और वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया और अन्य सेटिंग्स के लिए डैशबोर्ड पैनल पर छिपे हुए टच-इनपुट कंट्रोल हैं. इलेक्ट्रिक एसयूवी फ्रंट और मिडिल रो की सीटों के लिए मसाज फंक्शन, गर्म और हवादार सेकेंड रो की सीटों और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है.

किआ ईवी9 एसयूवी कार का इंटीरियर

किआ ईवी9 में फ्रंट आर्मरेस्ट, फ्रंट रो में आर्मरेस्ट के नीचे एक सेंटर स्टोरेज, सेकेंड रो के यात्रियों के लिए अलग स्टोरेज स्पेस और कप होल्डर सहित बहुत सारे स्टोरेज स्पेस उपलब्ध हैं. इसके अलावा, किआ ईवी9 में कार-टू-लोड (वी2एल) वर्क इफिशिएंसी भी है. अगर आप लॉन्ग रोड ट्रिप पर हैं, तो आप आसानी से कैंपिंग के लिए जा सकते हैं.

Also Read: Suzuki V-Strom 800DE: भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही महंगी एडवेंचर बाइक

किआ ईवी9 एसयूवी की अनुमानित लॉन्चिंग डेट और मुकाबला

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भारत में जून के बाद लॉन्च की जा सकती है और फिर इसके बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इस सिंगल मोटर वाली कार की अनुमानित कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा.

Also Read: Rules Change: 1 अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें क्या है उपाय?

Exit mobile version