Loading election data...

किआ की इस कार ने दिखाई अपनी ताकत, 44 महीनों से कम समय में बिक गईं 4 लाख इकाइयां

Kia Sinet Car Sales: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट एक बड़ा मौका है, जिसमें पहली बार कई खरीदार सीधे इस सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं. सोनेट हमारा दूसरा सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट है और इसने उनकी कल्पना को पूरी तरह से पकड़ लिया है.

By KumarVishwat Sen | April 26, 2024 4:25 PM
an image

Kia Sinet Car Sales: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया की मॉस्ट पॉपुलर कार सोनेट ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. कार निर्माता कंपनी ने ऐलान किया है कि सोनेट सोनेट ने 44 महीनों से कम समय में 4 लाख बिक्री के आंकड़े को पार करने का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर गाड़ दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि बिक्री के इन आंकड़ों में घरेलू और विदेशी बाजार शामिल हैं. घरेलू स्तर पर बेची गई 3,17,754 इकाइयों और 85,814 इकाइयों के निर्यात के साथ सोनेट की कुल बिक्री 33.3 फीसदी है. कंपनी ने किआ सोनेट फेसलिफ्ट को जनवरी 2024 के दौरान भारत में लॉन्च किया था.

सनरूप वाले वेरिएंट की बिक्री सबसे अधिक

किआ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, लॉन्च के बाद से 44 महीनों में 63 फीसदी से अधिक ग्राहक सनरूफ से लैस सोनेट वेरिएंट को अधिक पसंद करते हैं. सोनेट के 1.5-लीटर डीजल इंजन को उसके 37 फीसदी ग्राहक पसंद करते हैं. हालांकि, डीजल इंजन का बाजार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. वहीं, 63 फीसदी ग्राहक पेट्रोल इंजन वाली किआ सोनेट को पसंद करते हैं. किआ ने ऑटोमैटिक वेरिएंट की ओर भी ग्राहकों का रुझान भी देखा है.

Bullet Meri Jaan: साड़ी में भी ‘शान’ से बुलेट चलाती हैं पुणे की यह डॉक्टर

7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन काफी पॉपुलर

इसके साथ ही, किआ सोनेट फेसलिफ्ट कार में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ने लोकप्रियता हासिल की है, जिसकी बिक्री में 2020 के बाद से 37.50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, 7-डीसीटी और 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडलों का इस बिक्री में 28 फीसदी का योगदान रहा है. इसके अलावा आईएमटी वाले मॉडलों की इस बिक्री 23 फीसदी हिस्सेदारी रही है. बता दें कि आईएमटी गियरबॉक्स वाली कारों में ड्राइवर को गियर बदलने की जरूरत पड़ती है, लेकिन क्लच पेडल को जोड़ना या हटाना भी नहीं पड़ता.

सड़कों पर ऐसी-वैसी हरकत करने पर हो सकती है जेल, पल भर में सबक सिखा देगा कैमरा

कई ग्राहक सीधे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कर रहे एंट्री

सोनेट की बिक्री में हुई बढ़ोतरी को लेकर किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट एक बड़ा मौका है, जिसमें पहली बार कई खरीदार सीधे इस सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनेट हमारा दूसरा सबसे बेहतर प्रोडक्ट है और इसने उनकी कल्पना को पूरी तरह से पकड़ लिया है.

किआ सोनेट की कुल बिक्री के आंकड़े क्या हैं?

किआ सोनेट ने 44 महीनों में कुल 4 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 3,17,754 घरेलू बिक्री और 85,814 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।

सोनेट के किस वेरिएंट की बिक्री सबसे अधिक हुई है?

63% ग्राहक सोनेट के सनरूफ वेरिएंट को पसंद कर रहे हैं, जबकि 37% ग्राहक 1.5-लीटर डीजल इंजन को पसंद करते हैं।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट कब लॉन्च हुई थी?

किआ सोनेट फेसलिफ्ट को जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।

किआ सोनेट में कौन सा ट्रांसमिशन सबसे लोकप्रिय है?

7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) की बिक्री में 37.50% की वृद्धि हुई है, जो इसे काफी लोकप्रिय बनाता है।

किआ सोनेट की बिक्री में बढ़ोतरी का कारण क्या है?

किआ इंडिया के अनुसार, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहली बार कई खरीदार एंट्री कर रहे हैं, जिससे सोनेट की बिक्री में वृद्धि हो रही है।

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

पटना में 930 रुपये की ईएमआई पर हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल

Yamaha के नए स्कूटर को देख चकमा खा जाएगा चोर! स्मार्ट फीचर से है लैस

Exit mobile version