23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lexus LM 350 कार नहीं…चलती-फिरती फॉर्म हाउस है, टीवी-फ्रिज के साथ बहुत कुछ

Lexus LM 350: टोयोटा की लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने अपनी नई एमपीवी कार को साल 2020 के दौरान ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया था, जिसे भारत के कार बाजार में शुक्रवार को उतारा गया है. चलती-फिरती फॉर्म हाउस एमपीवी कार को लग्जरी मूवर के तौर पर रीडिजाइन किया गया है.

Lexus LM 350h: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने सुपर रिच लोगों के लिए चलती-फिरती फॉर्म हाउस जैसी सुविधा देने वाली एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल्स) कार लेक्सस एलएम 350 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार की खासियत यह है कि इसमें 48 इंच की टीवी, फ्रिज और बेडरूम जैसी सीटें दी गई हैं. कंपनी ने इसे 4 सीटर और 7 सीटर लेआउट वाले दो वेरिएंट के साथ भारतीय कार बाजार में पेश किया है. इस एमपीवी कार को टोयोटा वेलफायर की रीवाइज्ड वर्जन बताया जा रहा है, जिसे लेक्सस की ब्रांडिंग करने के लिए बाजार में उतारा गया है. खास बात यह है कि इस कार को भारत में यहां के सुपर रिच लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. आइए, चलती-फिरती फॉर्म हाउस कार लेक्सस एलएम 350 एच की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Lexus LM 350 की प्राइस

Lexus Lm 350
लेक्सस एलएम 350 एच एमपीवी कार. फोटो: लेक्सस इंडिया

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने अपनी नई एमपीवी कार को साल 2020 के दौरान ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया था, जिसे भारत के कार बाजार में शुक्रवार को उतारा गया है. बताया जा रहा है कि चलती-फिरती फॉर्म हाउस एमपीवी कार को लग्जरी मूवर के तौर पर रीडिजाइन किया गया है. इसीलिए सबसे पहले इसे एलएम के तौर पर बाजार में उतारा गया था. ग्लोबल मार्केट में लेक्सस एलएम की सफलता के बाद इसे भारत में उतारा गया है. कंपनी ने इस एमपीवी कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2 करोड़ रुपये रखी है. खास बात यह है कि कंपनी ने इसके 4 सीटर वेरिएंट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये तय किया है, जबकि इसके 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 2 करोड़ रुपये है.

Lexus LM 350 का एक्सटीरियर

Lexus Lm 350 1
लेक्सस एलएम 350 कार. फोटो: लेक्सस इंडिया

टोयोटा की लग्जरी ब्रांड लेक्सस एलएम 350 एच के एक्सटीरियर डिजाइन के तहत इसके हेडलैंप में बड़ा बदलाव किया है. साथ ही, इसके एक्सटीरियर में स्लिम एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, बूमरेंग डिजाइन के साथ डीआरएल और ग्रिल में 3डी डिजाइन भी दिया गया है.

Lexus LM 350 का इंटीरियर

Lexus Lm 350 4
लेक्सस एलएम 350 कार. फोटो: लेक्सस इंडिया

चलती-फिरती फॉर्म हाउस जैसी दिखने वाली एमपीवी कार लेक्सस एलएम 350 एच के इंटीरियर फीचर्स की बात करें, तो इसके इंटीरियर फ्रंट और रियर में सेपरेट ऑडियो सिस्टम दिया गया है. फ्रंट में सिंगल ऑडियो सिस्टम और रियर में भी एक ऑडियो सिस्टम है. इसके अलावा, लेक्सस एलएम 350 एच में हेडफोन्स को कनेक्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है. इस कार के खास फीचर में रोल कंट्रोल शामिल है. खास बात यह है कि मोड़ पर आते ही इस कार में खुद ब खुद सेंसर ब्रेक लग जाता है. यह सेंसर ब्रेक इसमें सवार लोगों को इधर-उधर हिलने से बचाता है. इस कार में दूसरे खास फीचर में शॉक एब्जॉर्बर के अंदर मौजूद फ्रीक्वेंसी-सेंसिंग पिस्टन वाल्व शामिल है, जो केबिन में बैठे सवारी के सफर को आरामदायक बनाता है. इस लग्जरी एमपीवी कार में आर्मरेस्ट और ओटोमन हीटर भी दिए गए हैं. इससे कड़कड़ाती ठंड में सवारियों पर उसका असर नहीं पड़ता.

Lexus LM 350 के फीचर्स

Lexus Lm 350 3
लेक्सस एलएम 350 कार. फोटो: लेक्सस इंडिया

टोयोटा की लग्जरी ब्रांड लेक्सस की एलएम 350एच में फीचर्स के तौर पर इसमें क्लामेट कंट्रोल के लिए इन्फ्रारेड सेंसर, मल्टी पॉजीशन टाइ-अप सीट, पावर सीट लॉन्ग स्लाइड रेल दिए गए हैं. इसमें आर्मरेस्ट और ओटोमन हीटर, अलग फ्रंट/रियर ऑडियो आउटपुट सिस्टम, रियर क्लाइमेट कंसीयज, सी-सॉ हैंडल स्विच पावर स्लाइडिंग डोर स्विच आदि दिए गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कार में सेफ्टी के लिए रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर (ई-मिरर) जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए लेक्सस एलएम 350 एच में ऑटो सेफ्टी सिस्टम, लेक्सस सेफ्टी सिस्टम प्लस, प्री-कोलिजन सिस्टम व्हीकल डिटेक्शन, डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और डोप ओपनिंग कंट्रोल के साथ सेफ एग्जिट असिस्ट शामिल हैं.

Also Read: Kia Carnival Facelift कार है या मिनी फाइव स्टार होटल?

Lexus LM 350 का इंजन

Lexus Lm 350 5
लेक्सस एलएम 350 कार. फोटो: लेक्सस इंडिया

लेक्सस एलएम 350 एच में 2.5-लीटर इनलाइन-4 हाइब्रिड इंजन दिया गया है. जो 246.7 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन को एक हाई-आउटपुट और लो-रेजिस्टेंस बैटरी से जोड़ा गया है. इसमें लेक्सस का ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, ई-फोर तकनीक भी शामिल है. ये सिस्टम सामने एक मोटर का इस्तेमाल करता है, जो 179.7 बीएचपी का अधिकतम पावर और इसके रियर में लगी 53.6 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है.

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार Toyota Innova Crysta, इस MPV के आगे कार्निवल बेकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें