20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Luxury Cars: मर्सिडीज की ये नई कार 6 सेकेंड पकड़ लेती है 100 की स्पीड, कीमत 1.10 करोड़

Mercedes-Benz CLE Cabriolet एक इंपोर्टेड लग्जरी सेडान है जिसे C-क्लास और E-क्लास कैब्रियोलेट के बीच रखा गया है, जो अब बंद हो चुके मॉडलों के रिप्लेसमेंट के रूप में काम करेगी.

Mercedes-Benz CLE Cabriolet: मर्सिडीज-बेंज, ये नाम किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बात जब भी लग्जरी कारों (Luxury Cars) की होगी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की लग्जरी कारों का नाम सबसे पहले आएगा. मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नई लग्जरी सेडान CLE Cabriolet लॉन्च की जिसकी एक्स-शो-रूम प्राइस 1.10 करोड़ रुपये है.

Mercedes-Benz CLE Cabriolet: C-क्लास और E-क्लास कैब्रियोलेट को रिप्लसे

Mercedes-Benz CLE Cabriolet एक इंपोर्टेड लग्जरी सेडान है जिसे C-क्लास और E-क्लास कैब्रियोलेट के बीच रखा गया है, जो अब बंद हो चुके मॉडलों के रिप्लेसमेंट के रूप में काम करेगी.

Mercedes-Benz CLE Cabriolet: C-क्लास सेडान की तुलना में लंबी

Mercedes-Benz CLE Cabriolet, C-क्लास सेडान की तुलना में लंबी है और C- और E-क्लास दोनों पेशकशों के स्टाइलिंग इंस्पायर है. इसमें शार्क-नोज़ इफ़ेक्ट वाली बड़ी ग्रिल, लंबा बोनट और बूट में फिट होने वाली सॉफ्ट-टॉप फ़ैब्रिक छत शामिल है. AMG लाइन में ज़्यादा स्पोर्टी टच दिए गए हैं, जैसे बड़े इंटेक और नए एलॉय व्हील के साथ ज़्यादा बेहतरीन बंपर.

CLE Cabriolet में पावर 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से आती है जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. यह मोटर 254 bhp और 400 Nm का पीक टॉर्क विकसित करती है. इसे 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. CLE 300 कैब्रियोलेट 6.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 250 किमी प्रति घंटा है.

CLE कैब्रियोलेट में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11.9 इंच का वर्टिकल-स्टैक्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. मॉडल में चार-सीटर (2+2) लेआउट है. यह ऑटोमेकर का पहला कैब्रियोलेट भी है जिसमें पीछे के यात्रियों के लिए अलग से हेड एयरबैग दिए गए हैं. लाल रंग में फिनिश किया गया सॉफ्ट टॉप 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से और सिर्फ़ 20 सेकंड में खुल या बंद हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें