17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra का शानदार प्रदर्शन, मई में 31 प्रतिशत बिक्री बढ़ी

Mahindra ने हाल ही में भारतीय बाजार में XUV 3XO को लॉन्च किया है. अब तक इस 4-मीटर से कम कॉम्पैक्ट SUV के 2,500 से अधिक यूनिट्स ग्राहकों को डिलीवर किए जा चुके हैं. महिंद्रा ने अभी सिर्फ XUV 3XO के मिड-स्पेक वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू की है. यह SUV कुल नौ वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

Mahindra & Mahindra ने शनिवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहन सेगमेंट की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 43,218 यूनिट हो गई, जो पिछले साल मई में 32,886 यूनिट थी. कंपनी का वाहन निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 2,671 यूनिट हो गया, जो पिछले साल मई में 2,616 यूनिट था.

वीजय नाकरा, अध्यक्ष, ऑटोमोटिव डिवीजन, एमएंडएम लि. के अनुसार, “हमने मई में कुल 43,218 SUV बेचीं, जो 31% की वृद्धि है और कुल मिलाकर 71,682 वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 17% की वृद्धि है. 15 मई को बुकिंग शुरू करते ही, हमें XUV3XO के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. बुकिंग शुरू होने के पहले घंटे के भीतर ही हमने 50000 का आंकड़ा पार कर लिया. ग्राहकों का यह विश्वास XUV3XO के दमदार प्रदर्शन को दर्शाता है. हमने 26 मई से गाड़ियों की डिलीवरी शुरू कर दी है.”

Driving License के लिए आज से बदल गए नियम, ट्रैफिक तोड़ने पर कटेगा भारी जुर्माना

महिंद्रा के कृषि उपकरण सेगमेंट (FES) में ट्रैक्टर की बिक्री मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 37,109 यूनिट हो गई, जो मई 2023 में 34,126 यूनिट थी. Mahindra के FES सेगमेंट के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, “केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून के समय पर आने और सामान्य से अधिक बारिश होने के पूर्वानुमान ने किसानों की भावनाओं को बेहतर बनाया है.”

Hero Splendor का 30 सालों का सफर पूरा, कंपनी ने लॉन्च की स्प्लेंडर+ XTEC 2.0

महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में XUV 3XO को लॉन्च किया है. अब तक इस 4-मीटर से कम कॉम्पैक्ट SUV के 2,500 से अधिक यूनिट्स ग्राहकों को डिलीवर किए जा चुके हैं. महिंद्रा ने अभी सिर्फ XUV 3XO के मिड-स्पेक वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू की है. यह SUV कुल नौ वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जिन ग्राहकों को अभी तक गाड़ियां मिली हैं, उनमें AX5, AX5 L, MX3 और MX3 प्रो जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं. कंपनी अगले महीने एंट्री-लेवल M1, MX2 और MX2 प्रो के साथ-साथ टॉप-एंड वेरिएंट्स AX7 और AX7 L की डिलीवरी भी शुरू करेगी. जिन वेरिएंट्स की डिलीवरी हो रही है उनकी कीमत 10 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Tata Motors इलेक्ट्रिक कारों की लगाएगी झड़ी, लॉन्च होंगे 10 नए मॉडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें