26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील्थ ब्लैक कलर में आ गई Mahindra Thar और Scorpio Classic

Stealth Black Thar-Scorpio Classic: महिंद्रा ने थार और स्कॉर्पियो को नेपोली ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया था. अब उसने इन दोनों को अपडेट करते हुए स्टील्थ ब्लैक कलर स्कीम दिया है.

Stealth Black Thar-Scorpio Classic: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी दो ऑफरोड एसयूवी कार थार और स्कॉर्पियो क्लासिक को अपडेट किया है. उसने इन दोनों कारों को स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. ये दोनों एसयूवी वाहन निर्माता के पॉपुलर कारों में से एक है. आइए इन दोनों गाड़ियों में किए गए बदलाव के बारे में जानते हैं.

स्टील्थ ब्लैक कलर

इससे पहले महिंद्रा ने थार और स्कॉर्पियो को नेपोली ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया था. अब उसने इन दोनों को अपडेट करते हुए स्टील्थ ब्लैक कलर स्कीम दिया है. हालांकि, नेपोली ब्लैक कलर की जगह पर इन दोनों कारों को स्टील्थ ब्लैक कलर स्कीम में उतारना महिंद्रा का हैरान करने वाला कदम है. थार और स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए नेपोली ब्लैक कलर स्कीम काफी पॉपुलर थी. कंपनी की ओर से इन दोनों कारों के लुक में बदलाव करने का मतलब इनके नाम बदल देने के बराबर है. बारीकी से देखने पर नेपोली ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक कलर में काफी अंतर दिखाई नहीं देता है, लेकिन यह महिंद्रा की री-ब्रांडिंग रणनीति का संकेत देता है.

स्टील्थ ब्लैक महिंद्रा थार

स्टील्थ ब्लैक कलर स्कीम के साथ ही महिंद्रा की ऑफरोड एसयूवी थार के पास अब पांच कलर ऑप्शन हो गया. इनमें रेड रेज, डीप ग्रे, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और डेजर्ट फ्यूरी शामिल हैं. ग्राहकों के पसंद के आधार पर महिंद्रा ने अभी हाल ही के दिनों में थार अर्थ एडिशन को भी बाजार में उतारा है. थार अर्थ एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 15.4 लाख रुपये है, जो इसके लाइनअप में इसकी विविधता को जोड़ता है.

Also Read: सेंसेक्स-निफ्टी जैसी बेफिक्र है रोड क्वीन टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

स्टील्थ ब्लैक महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक को स्टील्थ ब्लैक में उतारकर इसके कलर लाइनअप का विस्तार किया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो के कलर ऑप्शन में फिलहाल गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट और मोल्टेन रेड शामिल हैं. स्कॉर्पियो क्लासिक अपडेटेड डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ दो ट्रिम कलर ऑप्शन एस और एस11 में उपलब्ध है. एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये से 17.35 लाख रुपये के बीच है.

Also Read: Car Offers: होली से पहले मारुति स्विफ्ट पर 42 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें