Mahindra Scorpio-N एसयूवी के दो मजबूत वेरिएंट जेड8 और जेड8एल

Mahindra Scorpio-N Z8 vs Z8L: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त 2022 में स्कॉर्पियो-एन को बाजार में उतारा. इसके डीजल इंजन वेरिएंट्स जेड8 और जेड8एल हैं, जो मजबूती के मिसाल हैं.

By KumarVishwat Sen | May 15, 2024 11:43 AM
an image

Mahindra Scorpio-N Z8 vs Z8L: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑफ रोड एसयूवी लाइनअप की पॉपुलर गाड़ी स्कॉर्पियो है. कंपनी ने इस कार के अपडेटेड मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 15 अगस्त 2022 को बाजार में लॉन्च किया था. यह ऑफ रोड एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ-साथ डीजल इंजन वेरिएंट में भी आती है. कंपनी ने डीजल इंजन में दो मजबूत वेरिएंट दिए हैं, जिनका नाम स्कॉर्पियो-एन जेड8 और स्कॉर्पियो-एन जेड8एल है. अब सवाल यह है कि स्कॉर्पियो-एन के ये दोनों मजबूत वेरिएंट हैं, तो कितना मजबूत हैं? इसे जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं.

Mahindra Scorpio-N Z8 vs Z8L के इंजन और कलर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 और जेड8एल में समान रूप से मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2198 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 3500 आरपीएम पर 172.45 बीएचपी की पावर और 1500-3000 आरपीएम पर 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जेड8 और जेड8एल वेरिएंट में इंजन की तरह कलर ऑप्शन भी समान रूप से दिए गए हैं, जिनमें डैजलिंग सिल्वर, रेड रेज, नापोली ब्लैक, डीप फारेस्ट और एवरेटस व्हाइट कलर शामिल हैं.

Mahindra Scorpio-N Z8 vs Z8L के फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी जेड8 और जेड8एल के फीचर्स भी एक समान हैं. इन दोनों ऑफ रोड डीजल इंजन 7 सीटर एसयूवी कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट और व्हील कवर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: Bike Tips: 2000 में स्क्रैप होने से बच जाएगी 15 साल Old बाइक

Mahindra Scorpio-N Z8 vs Z8L की प्राइस और मुकाबला

भारत के महिंद्रा एंड महिंद्रा की इन दोनों एसूयवी कारों में स्कॉर्पियो-एन जेड8 की एक्स-शोरूम में कीमत 19.10 लाख रुपये है, जबकि स्कॉर्पियो-एन जेड8एल की कीमत 20.78 लाख रुपये है. ऑफ रोड एसयूवी कारों के सेगमेंट में बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी कार से है. वैसे यह फोर्स गुरखा को भी कड़ी टक्कर देती है.

Also Read: Maruti Fronx की खरीद पर बंपर डिस्काउंट, जानें कितना मिलेगा फायदा

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार Toyota Innova Crysta, इस MPV के आगे कार्निवल बेकार

Exit mobile version