25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ गया टाटा सफारी का 7 सीटर दुश्मन Mahindra Scorpio का नया वेरिएंट! जानें इसकी खासियत

Mahindra Scorpio N Z8 Select: महिंद्रा ने अपने पॉपुलर मॉडल 7 सीटर स्कॉर्पियो एन को अपडेट करते हुए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट वेरिएंट में पेश किया है.

Mahindra Scorpio N Z8 Select: महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी के बीच लंबे समय से बाजारू प्रतिस्पर्धा जारी है. एकसमान रूप-रंग होने की वजह से ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में इन दोनों का अपना एक अलग क्लास है. इनका मार्केट साइज भी अन्य कारों के मुकाबले अलग है. टाटा अपनी सफारी को लगातार अपडेट कर रही है, तो महिंद्रा भी स्कॉर्पियो को नए अवतार में उतार रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को बाजार में उतारा था. अब उसने इसे नए अवतार महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जेड8 सलेक्ट वेरिएंट में पेश किया है. इस ऑफ-रोड एसयूवी की खासियत क्या है कि कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है. आइए महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जेड8 के बारे में जानते हैं.

Mahindra Scorpio N Z8 Select: वेरिएंट

घरेलू दिग्गज महिंद्रा ने 7 सीटर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को इस साल की शुरुआत में ही में फेरबदल के बाद अब एक नया जेड8 सलेक्ट वेरिएंट पेश किया है. यह मिड-स्पेक जेड6 और हाई-स्पेक जेड8 ट्रिम्स के बीच की एसयूवी है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट जेड8 और जेड8 सलेक्ट के साथ बाजार में उतारा है. सबसे खास बात यह है कि स्कॉर्पियो एन का जेड8 सलेक्ट वेरिएंट नेक्स्ट-इन-लाइन जेड8 ट्रिम के मुकाबले करीब 1.66 लाख रुपये से अधिक सस्ती है. बता दें कि जेड8 ट्रिम की तरह जेड8 सलेक्ट भी केवल 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है.

Also Read: Mahindra Scorpio X से टोयोटा हाइलक्स की हवा टाइट!

Mahindra Scorpio N Z8 Select: फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जेड8 सलेक्ट में अगली-इन-लाइन जेड8 ट्रिम से कई एक्सटीरियर फीचर्स को उधार में लिया गया है. इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-बैरल एलईडी हेडलाइट्स, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप दिया गया है. कार निर्माता अब एसयूवी को एक्सयूवी700 के मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ भी पेश कर रहा है, जो अभी के लिए नए जेड8 सलेक्ट वेरिएंट के लिए खास है. इसके साथ ही इसमें रेग्युलर स्कॉर्पियो एन जेड8 के केबिन के साथ समानताएं भी हैं, क्योंकि जेड8 सलेक्ट लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ समान काले और भूरे रंग के केबिन थीम के साथ आती है.

Also Read: Mahindra Scorpio-N की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम

ऑफर फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार तकनीक और सनरूफ दिया गया है. जेड8 की तरह जेड8 सलेक्ट में डुअल-ज़ोन एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो-हेडलाइट्स नहीं दिया गया है. जेड8 सलेक्ट में सवारियों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज दिया गया है.

Mahindra Scorpio N Z8 Select: इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ उनके संबंधित मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश कर रहा है. इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है, जो 203 पीएस की अधिकतम पावर के साथ 370एनएम और 380 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 175 पीएस की अधिकतम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी ट्रांसमिशन दिया गया है. महिंद्रा की इस एसयूवी को 4-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ केवल टॉप-स्पेक जेड8एल डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ पेश करता है.

Also Read: Chinky-Minky Cars: कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी को पसंद हैं ये कारें, अपनी कौन…पता नहीं!

Mahindra Scorpio N Z8 Select: प्राइस और मुकाबला

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जेड8 सलेक्ट की एक्स-शोरूम में कीमत 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है. बाजार में इसका मुकाबला यह टाटा हैरियर और टाटज्ञ सफारी जैसी मोनोकॉक एसयूवी के अलावा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ है. इसके विकल्प के तौर पर आप महिंद्रा एक्सयूवी700 का भी चयन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें