लंबे इंतजार के बाद इस साल 78वें स्वतंत्रता दिवस ( 15 August, Independence Day) पर महिंद्रा की फाइव-डोर वाली थार जिसे Mahindra Thar Roxx नाम दिया गया है लॉन्च होगी. इसकी लॉन्चिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. फिलहाल Thar Roxx की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया मगर थार लवर्स ये जानने में खासा उत्सुक हैं कि ये एसयूवी (SUV) पुरानी थार से कितना अगल है, जिसकी चर्चा आज हम करेंगे.
Mahindra Thar Roxx: पैनोरमिक सनरूफ
जैसा की हम सब जानते हैं की पुरानी थार में किसी तरह का सनरूफ़ नहीं था मगर, Thar Roxx एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी जो केबिन में बहुत अधिक रोशनी आने देगी. 3-डोर थार में पैनोरमिक सनरूफ नहीं है और इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ भी नहीं है.
Yakuza Karishma EV: छोटे परिवार की बड़ी आशा, बाइक से भी कम कीमत पर ले आयें घर
Mahindra Thar Roxx: बेंच सीटें
जैसा की थ्री-डोर थार में पीछे दो अलग-अलग सीटें हैं, वहीं Mahindra Thar Roxx में एक अलग तरह की सीट देखने को मिलेगी जिसे हम बेंच सीट भी कह सकते हैं, ऐसी सीटें हमें स्कॉर्पियो-एन में भी देखने को मिलती है.
Mahindra Thar Roxx: वेंटिलेटेड सीटें
हाल में ही जारी Thar Roxx के टीज़र वीडियो में एक ऐसी विशेषता जो विशेष रूप से सामने आई है, वह है वेंटिलेशन वाली सीटें। हाल ही में बड़े पैमाने पर वाहनों में वेंटिलेटेड सीटों ने लोकप्रियता हासिल की है और अब सभी सेगमेंट की कारों में उपलब्ध हैं. यह थार रॉक्स के सेगमेंट में किसी भी एसयूवी में पहली बार होगा.
BMW M 1000 RR भारत की सबसे महंगी बाइक, कीमत 55 लाख!
Mahindra Thar Roxx: ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
तीन-दरवाजे वाली थार केवल मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आती है मगर Thar Roxx ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल प्रणाली के साथ आएगी. इसलिए, व्यक्ति को फैन की गति के साथ-साथ तापमान को भी समायोजित करने की आवश्यकता होगी.
Mahindra Thar Roxx: हार्मन कार्डन स्पीकर
जैसा महिंद्रा 3xo में हार्मन कार्डन के स्पीकर देखने को मिले थे मगर Mahindra Thar Roxx में हार्मन कार्डन के स्पीकर सिस्टम नहीं मिलेगा.