15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vishwakarma Puja 2024 से पहले Thar Roxx की टेस्ट राइड शुरू

Mahindra Thar Roxx की कीमत ₹12.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. मगर आप इस फाइव डोर वाली थार को मात्र 20 से 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं.

Mahindra Thar Roxx की टेस्ट राइडिंग विश्वकर्मा पूजा से ठीक पहले आज से यानी 14 सितंबर से शुरू हो गई है. Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी जिसे आप महिंद्रा की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. वहीं कुछ डीलर अनौपचारिक रूप से थार रॉक्स की बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं. Thar Roxx की कीमत ₹12.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. मगर आप इस फाइव डोर वाली थार को मात्र 20 से 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं.

Mahindra Thar Roxx: इंजन

महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन विकल्प हैं: 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल. पेट्रोल इंजन केवल रियर-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 160 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क या टॉर्क कन्वर्टर के साथ 174 बीएचपी और 380 एनएम टॉर्क पैदा करता है. डीजल इंजन रियर-व्हील ड्राइव और 4×4 कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करता है, जो मैनुअल के साथ 150 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क या उसी TCA गियरबॉक्स के साथ 171 बीएचपी और 370 एनएम टॉर्क पैदा करता है.

Creta से कितनी अलग है 2024 Hyundai Alcazar? खरीदने से पहले जान लें जारूरी बात

Mahindra Thar Roxx: फीचर्स

Mahindra Thar Roxx में 10 फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS के साथ-साथ कई सेफ्टी सिस्टम भी हैं. इसमें स्टेबलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल, साथ ही हिल होल्ड और डिसेंट मिलता है. महिंद्रा ने ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और ऑटो-होल्ड कार्यक्षमता वाला EPB भी लगाया है.

Mahindra Thar Roxx: दो नए ऑफ-रोडिंग फीचर

TCA गियरबॉक्स के साथ, महिंद्रा थार रॉक्स को पुरानी तीन-डोर थार की तुलना में दो नए ऑफ-रोडिंग फीचर मिलते हैं, और इन्हें क्रॉलस्मार्ट और इंटेलिटर्न कहा जाता है. क्रॉलस्मार्ट ड्राइवर को बिना किसी इनपुट के 2.5 किमी प्रति घंटे से 30 किमी प्रति घंटे के बीच कम गति बनाए रखने की अनुमति देता है, और यह कार के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए थ्रॉटल को स्वचालित रूप से समायोजित कर सकता है. इंटेलिटर्न इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल का उपयोग करके पीछे के पहियों में से एक को लॉक करके मुश्किल इलाके में स्टीयरिंग में सहायता करता है.

बड़े परिवार की सबसे बड़ी सवारी, 11 लोग एक साथ करेंगे सफर, कीमत मात्र 10 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें