24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV 3XO की धमाकेदार शुरुआत, जानें बुकिंग के बाद कब तक होगी डिलीवरी

Mahindra XUV 3XO पहले की तरह ही तीन इंजन विकल्पों की परंपरा को आगे बढ़ाती है. इनमें 111bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो MX1, MX2 Pro, MX3 और AX5 वेरिएंट जैसे मॉडल में उपलब्ध है. वहीं AX5L जैसे उच्च ट्रिम्स चुनने वालों के लिए 131bhp वाला 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.

Mahindra XUV 3XO: Mahindra की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO की डिलीवरी 26 मई, 2024 से शुरू हो गई है. पिछले हफ्ते ही इस मॉडल को 50,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई थी. पेट्रोल वेरिएंट और मिड-स्पेक AX5 और AX5 L ट्रिम्स, खासकर नेबुला ब्लू और एवरेस्ट व्हाइट रंगों में, बहुत मांग में हैं. हालांकि, एंट्री-लेवल वेरिएंट को चुनने वालों को छह महीने तक का वेटिंग पीरियड झेलना पड़ सकता है. XUV 3XO 18 वेरिएंट और छह इंजन-गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है.

सप्लाई वाटर से गाड़ी धोने पर लगेगा 5,000 रुपये का जुर्माना, काट दिया जाएगा वाटर कनेक्शन

नई महिंद्रा XUV 3XO पहले की तरह ही तीन इंजन विकल्पों की परंपरा को आगे बढ़ाती है. इनमें 111bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो MX1, MX2 Pro, MX3 और AX5 वेरिएंट जैसे मॉडल में उपलब्ध है. वहीं AX5L जैसे उच्च ट्रिम्स चुनने वालों के लिए 131bhp वाला 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अतिरिक्त, लगभग सभी वेरिएंट 117bhp, 1.5L डीजल इंजन के साथ आते हैं. ड्राइवरों को अलग-अलग ड्राइविंग पसंद के अनुसार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बीच चयन की सुविधा मिलती है.

Upcoming SUVs 2024: महिंद्रा थार-5 डोर से लेकर सिट्रोएन बासल्ट तक 2024 में दिखेगा इन SUVs का जलवा

महिंद्रा ने अपनी नवीनतम पेशकश XUV 3XO के लिए विभिन्न बजट और पसंदों को पूरा करने वाली कीमतों का खुलासा किया है. डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए, कीमतें 9.99 लाख रुपये से 14.99 लाख रुपये और 11.69 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये के बीच हैं. पेट्रोल वेरिएंट की अपनी मूल्य सीमाएँ हैं: AX5 L, AX7 और AX7 L 131bhp पेट्रोल मैनुअल मॉडल की कीमत क्रमशः 11.99 लाख रुपये, 12.49 लाख रुपये और 13.99 लाख रुपये है, जबकि उनके स्वचालित समकक्षों की कीमत क्रमशः 13.49 लाख रुपये, 13.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है.

Driving License: अब RTO में नहीं देना होगा ड्राइविंग टेस्ट, 1 जून होंगे ये बड़े बदलाव

अब फीचर्स की बात करें, तो टॉप-एंड ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ, हारमन कार्डन साउंड सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्टरी, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसी शानदार सुविधाएं हैं. इस बीच, XUV 3XO लाइनअप में स्टैंडर्ड फीचर्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और छह एयरबैग शामिल हैं, जो सभी यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करता है.

Electric Car की बैटरी लाइफ कितने दिनों की होती है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें