अप्रिलिया आरएस457 बाइक से भी सस्ती है Maruti कार, सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध

Maruti Alto K10: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 अप्रिलिया आरएस457 बाइक से भी सस्ती है. यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है.

By KumarVishwat Sen | May 15, 2024 12:26 PM

Maruti Alto K10: क्या आप महंगाई के इस जमाने में किफायती कार की तलाश कर रहे हैं. बाजार में आपको कई सस्ती कारें मिल जाएंगी, लेकिन किन-किन सस्ती कारों पर भरोसा कीजिएगा? हर सस्ती कारें अच्छी हों, यह जरूरी नहीं. किफायती होने के साथ-साथ कार अच्छी और जरूरी फीचर्स से लैस हो, तो काम बन सकता है. देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की एक कार ऐसी है, जो अप्रिलिया आरएस457 बाइक से भी सस्ती है. एक्स-शोरूम में अप्रिलिया आरएस457 की कीमत 4.10 लाख रुपये है, जबकि मारुति की इस कार के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.96 लाख रुपये है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह कार बाजार में सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं. इस कार का नाम मारुति ऑल्टो के10 है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

मारुति ऑल्टो के10 के वेरिएंट और इंजन

मारुति सुजुकी ने अपनी 5-सीटर कार को कुल चार वेरिएंट में बेच रही है. इनमें स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस शामिल हैं. वीएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन दिया गया है. ऑल्टो के10 न्यू मॉडल में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) दिए गए हैं. इसके सीएनजी मॉडल में भी 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

मारुति ऑल्टो के10 का माइलेज

मारुति ऑल्टो के10 के स्टैंडर्ड (ओ), एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस वेरिएंट के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन में 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. वहीं, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस के पेट्रोल ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन में 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर और इसके सीएनजी वेरिएंट में 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है.

Also Read: Bizarre News: दुनिया के किन शहरों में नहीं चलती कोई गाड़ी?

मारुति ऑल्टो के10 के फीचर्स और मुकाबला

मारुति ऑल्टो के10 की फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलैस एंट्री, डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स शामिल हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं. बाजार में इसका सीधा मुकाबला रेनॉल्ट क्विड से है, जबकि कीमतों के मामले में यह मारुति एस प्रेसो से भी सस्ती है.

Also Read: Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस और चालान से बचना है तो डिजी-लॉकर का करें इस्तेमाल

Next Article

Exit mobile version