13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 4.99 लाख रुपये में लॉन्च होगी Maruti की Alto K10, S-Presso और Celerio का ड्रीम एडीशन

कंपनी ने इन मॉडलों की सटीक जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई अन्य सुविधाओं से लैस होंगे. सभी डिटेल्स का खुलासा अगले सप्ताह के अंत तक हो जाएगा.

Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में जल्द ही Alto K10, S-Presso और Celerio के ड्रीम एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की है. यह घोषणा कंपनी की सेल्स मीडिया इंटरेक्शन में की गई थी और कहा गया था कि यह सप्ताह के अंत तक उपलब्ध होगी. तीनों मॉडलों की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और ये सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगी.

कंपनी ने इन मॉडलों की सटीक जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई अन्य सुविधाओं से लैस होंगे. सभी डिटेल्स का खुलासा अगले सप्ताह के अंत तक हो जाएगा. बुकिंग भी आज से शुरू हो रही है, इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Tata Altroz Racer के लिए कुछ डीलरों ने बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

Alto K10, Celerio और S-Presso ड्रीम एडिशन 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे जो 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा और ये सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाएंगे. इस घोषणा के साथ ही कंपनी ने अपनी ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) प्रोडक्ट लाइन पर 5000 रुपये की कटौती की भी घोषणा की. और जैसा कि पहले बताया गया है, तीनों की कीमत समान रूप से 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.

HYUNDAI के कारों की बिक्री में 7 प्रतिशत का इजाफा, इस एसयूवी की बिक्री ने सबको चौंकाया

पार्थो बनर्जी, सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “कई जगहों पर, आरटीओ पंजीकरण शुल्क 5.00 लाख रुपये पर बदल जाता है, इसलिए ग्राहकों का ध्यान रखने के लिए क्योंकि वहनीयता एक महत्वपूर्ण बिंदु है, हमने इस सीमित संस्करण की रणनीतिक रूप से कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है.”

कंपनी ने यह भी कहा कि Swift CNG पाइपलाइन में है. Swift CNG पेट्रोल स्विफ्ट के जैसी ही दिखेगी और इसमें वही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन होगा. इसकी ईंधन क्षमता 27 किमी/किग्रा से अधिक हो सकती है. संदर्भ के लिए, पेट्रोल स्विफ्ट का दावा किया गया ईंधन दक्षता MT वेरिएंट के लिए 24.8 kmpl और AMT के लिए 25.75 kmpl है. नया इंजन पेट्रोल मोड में 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क देता है, CNG मोड में इसका आउटपुट कम होगा. CNG स्विफ्ट के तीन ट्रिम्स – VXi, VXi (O) और ZXI में 7.8 लाख रुपये (एक्स-showroom) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

KIA की 7.99 लाख वाली इस एसयूवी का कमाल, कंपनी की सेल्स में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें