23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल से नहीं… बायोगैस से चलेगी Maruti Car, जानें कीमत

Maruti Brezza CBG: मारुति ब्रेजा सीबीजी का डिजाइन रेग्युलर वेरिएंट की तरह ही है. हालांकि, इसके एक्सटीरियर में चारों ओर सीबीजी का स्टिकर हुआ हैं.

Maruti Brezza CBG: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पर्यावरण के अनुकूल यात्री वाहन बनाने की दिशा में अपने कदमों को तेज कर दिया है. उसने सीएनजी से चलने वाली कारों के अलावा सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायोमीथेन गैस) वाली कारों को बाजार में उतारना शुरू कर दिया है. सबसे पहले उसने अपने पॉपुलर मॉडल वैगन आर सीबीजी को बाजार में लॉन्च किया. इसके बाद उसने दूसरी टॉप सेलिंग पॉपुलर कार मारुति ब्रेजा सीबीजी को पेश किया है. मारुति ब्रेजा सीबीजी का डिजाइन इसके रेग्युलर मॉडल की ही तरह है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने इसके इंजन में बदलाव किया है. आइए, इस पर्यावरण अनुकूल कार की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मारुति ब्रेजा सीबीजी का इंटीरियर

मारुति सुजुकी इंडिया ने ब्रेजा सीबीजी के एक्सटीरियर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. अलबत्ता, उसने इसके इंटीरियर में काफी कुछ बदलाव किया है. उसने इसके केबिन में भी आकर्षक बनाते हुए काफी फीचर्स दिए हैं. इसके इंटीरियर फीचर्स में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक, खास टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर्स और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है.

मारुति ब्रेजा सीबीजी का इंजन और माइलेज

मारुति ब्रेजा सीबीजी कार में 1.5-लीटर का के15सी पेट्रोल इंजन दिया है, जो 102बीएचपी का पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. कम्प्रेस्ड बायोमीथेन गैस वेरिएंट में इसका इंजन 87बीएचपी की पावर और 121Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, देसी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ब्रेजा सीबीजी के माइलेज के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है इसका माइलेज सीएनजी वेरिएंट की तरह मिल सकता है. सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 48 लीटर का पेट्रोल टैंक और सीबीजी के लिए 55 लीटर (पानी के बराबर) का फ्यूल टैंक दिया गया है.

Also Read: Discount Offers: सस्ती हो गईं MG Motor की ये दो एसयूवी कारें, जानें इनकी कीमत

मारुति ब्रेजा सीबीजी के फीचर्स

मारुति ब्रेजा सीबीजी का डिजाइन रेग्युलर वेरिएंट की तरह ही है. हालांकि, इसके एक्सटीरियर में चारों ओर सीबीजी का स्टिकर हुआ हैं. फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन बंपर, रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स, फॉगलाइट्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं.

Also Read: AI टेक्नोलॉजी में सेंध लगा रहा था चीनी चोर, अब जाएगा जेल

मारुति ब्रेजा सीबीजी की लॉन्चिंग और कीमत

हालांकि, मारुति सुजुकी इंडिया ने ब्रेजा सीबीजी की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जून 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है. जहां तक इसकी कीमत की बात है, तो भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें