Loading election data...

Upcoming Wagon-R के सामने सबका स्टाइल फेल…फीचर्स भी बेजोड़

Maruti Suzuki Hustler: मारुति की कारों का इंडिया में अलग ही क्रेज है, चाहे वो बेहतरीन लुक की बात हो या शानदार माइलेज की हर लिहाज से मारुति की कारें अव्वल नजर आती हैं, इसी कड़ी में एक और सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च होने को तैयार है.

By Abhishek Anand | May 15, 2024 11:47 AM
maruti suzuki hustler 2023 1
Upcoming wagon-r के सामने सबका स्टाइल फेल... फीचर्स भी बेजोड़ 6

Maruti की कारें भारतीयों के जहन में बसती है. 1983 के बाद से मारुति ने कई मॉडल लॉन्च किये और शायद ही ऐसा कोई मॉडल होगा जिसे सराहना नहीं मिलेगी. इसी क्रम में बहुत जल्द मारुति एक बड़ा धमाका करने वाली है Maruti Suzuki Hustler के साथ, ऐसा कहा जा रहा है की ये एसयूवी Wagon-R का एक्स्टेंडेड वर्जन होगा.

Also Read: Flying Car से दफ्तर जाने के लिए हो जाइए तैयार!

Upcoming wagon-r के सामने सबका स्टाइल फेल... फीचर्स भी बेजोड़ 7

Maruti Suzuki Hustler एक सब सबकॉम्पैक्ट SUV है जो 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है, और इसकी अनुमानित कीमत 6.99 से शुरू होकर 10.49 लाख तक जा सकती है.

Also Read: KIA Seltos, Sonet या Carens खरीदने का कर रहें प्लान तो जल्दी करें, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे दाम

Upcoming wagon-r के सामने सबका स्टाइल फेल... फीचर्स भी बेजोड़ 8

Maruti Suzuki Hustler का लुक वैगन-आर की तरह ही बॉक्सी है, इसमें 15 इंच के पहिए होंगे साथ ही दो इंजन ऑप्शन रग्ड स्टाइलिंग और सुजुकी स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजीइसे और भी शानदार बनाता है.

Upcoming wagon-r के सामने सबका स्टाइल फेल... फीचर्स भी बेजोड़ 9

Maruti Suzuki Hustle की माइलेज की बात करें तो 23 से 32 किलोमीटर की माइलेज का दावा किया जा रहा है. Hustle में 660cc का इंजन होगा जो CVT ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इंजन 52 हॉर्सपावर और 63 न्यूटन-मीटर टॉर्क पैदा करता है.

Upcoming wagon-r के सामने सबका स्टाइल फेल... फीचर्स भी बेजोड़ 10

Maruti Suzuki Hustler की फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, एबीएस, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, और एयरबैग जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं

Also Read: Best Electric Scooters: ये हैं इंडिया के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Next Article

Exit mobile version