Loading election data...

लाखों दिलों को धड़काने आ रही यह Maruti कार, बजट रखें तैयार

Maruti Suzuki Swift 2024: मारुति सुजुकी की नई कार स्विफ्ट 2024 बलेनो फेसलिफ्ट के हेडअप डिस्प्ले और 9-इंच टचस्क्रीन फीचर्स दिए जा सकते हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा.

By KumarVishwat Sen | April 6, 2024 10:42 AM

Maruti Suzuki Swift 2024: लाखों की दिलों की धड़कन मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार एक बार फिर भारतीय कार बाजार में आने को तैयार है. यह इसकी फोर्थ जेनरेशन है. इससे पहले कंपनी ने इसकी तीन जेनरेशन को बाजार में बेच चुकी है. संभावना जाहिर की जा रही है कि मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई स्विफ्ट कार को 15 अप्रैल 2024 को बाजार में लॉन्च कर सकती है. उम्मीद यह भी की जा रही है कि बाजार में आने के बाद इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. अब भारत में इसकी टेस्टिंग चल रही है. आइए, जानते हैं कि कैसी हो सकती है आने वाली लाखों दिलों की धड़कन मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार.

Maruti Suzuki Swift 2024 का कैसा होगा इंजन

कार देखो डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 इसके मौजूदा मॉडल की ही तरह 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इस बार माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया जा सकता है.

Maruti Suzuki Swift 2024 का ट्रांसमिशन

इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा ता सकता है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी इंडिया इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी उतार सकती है. इसीलिए उसने इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया है.

Also Read: कार के ग्लास पर Black Film ना लगवाना, ट्रैफिक पुलिस काटेगी जुर्माना

Maruti Suzuki Swift 2024 की फीचर लिस्ट

मारुति सुजुकी की नई कार स्विफ्ट 2024 बलेनो फेसलिफ्ट के हेडअप डिस्प्ले और 9-इंच टचस्क्रीन फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें पहले की तरह क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर भी मिल सकते हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एडीएएस टेक्नोलॉजी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स दिए जा सकते हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा.

Also Read: All Wheel Drive टेक्नोलॉजी कारों में लगा देती है पंख, जानें कैसे करती है काम

Next Article

Exit mobile version