24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रोड की रानी’ बनकर आई मिडिल क्लास के सपनों की कार, फेस्टिव सीजन में बुकिंग की होड़

अगर इंजन की बात करें तो, Maruti Suzuki Wagonr Waltz में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है, जो दोनों ही पावर और माइलेज का संतुलन प्रदान करती हैं.

Maruti Suzuki Wagonr Waltz: फेस्टिवल सीजन क शुरू होते ही मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय वैगनआर का वाल्टज (Waltz) एडीशन पेश किया है. इस नए एडीशन में क्रोम एक्सेंट, फॉग लैंप और स्पोर्टी बॉडी क्लैडिंग के साथ एक नया एक्सटीरियर है. कार की स्लीक लाइन्स और आधुनिक डिज़ाइन इसे और स्टाइलिश लुक देते हैं.

Maruti Suzuki Wagonr Waltz: फीचर्स

बात इंटीरियर की हो तो, केबिन को नए फ़्लोर मैट, सीट कवर और एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से बेहतर बनाया गया है. अपग्रेड किया गया इंटीरियर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफ़ोन इंटीग्रेशन और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ ज़्यादा आरामदायक और मज़ेदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है.

Maruti Suzuki Wagonr Waltz: इंजन

अगर इंजन की बात करें तो, वैगनआर वाल्टज 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रदान करता है, जो दोनों ही पावर और ईंधन दक्षता का संतुलन प्रदान करते हैं. 1.0-लीटर इंजन शहर में ड्राइविंग के लिए उपयुक्त है, जबकि 1.2-लीटर इंजन हाईवे क्रूज़िंग के लिए ज़्यादा पेप प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त, बेहतर ईंधन अर्थव्यवस्था और कम उत्सर्जन चाहने वालों के लिए एक CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Wagonr Waltz: सेफ्टी फीचर्स

इसमें सेफि फीचर्स को अपग्रेड करके ABS, ESC और EBD को शामिल किया गया है, जिससे सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित होता है. वैगनआर वोल्ट्ज़ में डबल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड लिमिट अलर्ट सिस्टम भी है, जो ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए मन की शांति प्रदान करता है.

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक अब साउथ अफ्रीका में मचाएगी धूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें