17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mercedes-Benz GLS: बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर के घर आई नई कार

Mercedes-Benz GLS: जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने 2024 की शुरुआत में जीएलएस फेसलिफ्ट लग्जरी एसयूवी कार को भारत के कार बाजार में लॉन्च किया है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Mercedes-Benz GLS: बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर ने मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट लग्जरी कार खरीदी है. अभिनेत्री को अभी हाल ही में करीब 1.32 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम प्राइस वाली लग्जरी कार की डिलीवरी मिली है. जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने साल 2024 की शुरुआत में ही इस मॉडल में कुछ जरूरी अपडेट करते हुए भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया है.

किरण खेर की Mercedes-Benz GLS फेसलिफ्ट का डिजाइन

2024 मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट को कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट के साथ भारत में पेश किया गया है. तीसरे रो लग्जरी एसयूवी कार को होरिजेंटल स्लैट्स और इसके सेंटर में मर्सिडीज लोगो के साथ री-डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही, इसमें सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, न्यू ब्लॉक पैटर्न टेलगेट और रीवाइज्ड बंपर के साथ एलईडी हेडलैंप मिलता है. इसके अलावा, इस लग्जरी एसयूवी में 21 इंच का अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

Mercedes-Benz GLS फेसलिफ्ट का इंटीरियर

बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनेता बनी किरण खेर ने जिस मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट कार को खरीदा है, जर्मन कार निर्माता कंपनी ने उस एसयूवी कार को तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें ब्लैक, ब्रॉउन और बेज कलर शामिल हैं. इसके केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ हैप्टिक फीडबैक बटन वाला नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा, इसके इंटीरियर में डुअल-स्क्रीन लेआउट को बरकरार रखा गया है. साथ ही, इसमें अपडेटेड एमबीयूएक्स सिस्टम मिलता है, जबकि अब इसमें 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव सस्पेंशन, एडीएएस तकनीक को भी शामिल किया गया है.

Mercedes-Benz GLS फेसलिफ्ट का इंजन और ट्रांसमिशन

मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है. इसका पहला इंजन 3-लीटर वाला 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है, जो 381 पीएस की अधिकतम पावर और 500एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इसका दूसरा इंजन 3-लीटर वाला 6-सिलेंडर डीजल है, जो 367 पीएस की अधिकतम पावर और 750एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इन दोनों इंजनों के साथ 48-वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है. इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है.

Also Read: Kia Carnival Facelift कार है या मिनी फाइव स्टार होटल?

Mercedes-Benz GLS फेसलिफ्ट लग्जरी कार के फीचर्स

मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट लग्जरी एसयूवी कार में एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13-स्पीकर बर्मस्टर 3डी साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलते हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी दिए गए हैं. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर मिलते हैं.

Also Read: Tata Tiago EV पर रतन टाटा ने गरीबों को दिया Holi 2024 बोनस गिफ्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें