27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MG Motor की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर, खूब बिकी Comet और ZS EV

यह लगातार दूसरा महीना है जब ZS EV ने भारत में रिकॉर्ड मासिक बिक्री हासिल की है. मई में भी, एमजी मोटर ने ZS EV के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक वाहनों से अपनी बिक्री का 35 प्रतिशत से अधिक हासिल किया था.

MG Motor की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री जून में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई क्योंकि ब्रिटिश मूल की कार निर्माता कंपनी ने पिछले महीने ग्राहकों को 4,644 यूनिट वाहन डिलीवर किए. एमजी मोटर के लिए जून में सबसे बड़ी खासियत रही ZS EV की रिकॉर्ड बिक्री – इसकी प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसने 2019 में भारत में डेब्यू किया था. ZS EV, कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार Comet EV के साथ मिलकर, जून में भारत में कार निर्माता की कुल बिक्री में 40 प्रतिशत का योगदान दिया.

Also Read: विधायक जी के भतीजों को ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, 5400 से अधिक गाड़ियों का कटा चालान

यह लगातार दूसरा महीना है जब ZS EV ने भारत में रिकॉर्ड मासिक बिक्री हासिल की है. मई में भी, एमजी मोटर ने ZS EV के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक वाहनों से अपनी बिक्री का 35 प्रतिशत से अधिक हासिल किया था. पिछले महीने बेची गई 4,644 कारों में से एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का हिस्सा 1,861 यूनिट रहा. यह जून में एमजी मोटर की कुल बिक्री का 40 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है, जिसका मतलब है कि कार निर्माता ने पिछले महीने अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले प्रत्येक वाहन के लिए दो इलेक्ट्रिक कारें बेचीं.

एमजी मोटर की ईवी बिक्री में वृद्धि का एक अन्य प्रमुख योगदानकर्ता Comet EV है. यह छोटी और बॉक्सी इलेक्ट्रिक कार वर्तमान में भारत में खरीदे जा सकने वाले सेगमेंट में सबसे किफायती है. Comet EV की कीमत ₹7.98 लाख से शुरू होकर ₹9.98 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ई-सी3 को टक्कर देता है.

Also Read: Car Driving Tips: फुल ट्रेंड ड्राइवर बनने की लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, फुल मस्ती में चलेगी का

अन्य मॉडलों में, हेक्टर भारत में एमजी मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. कार निर्माता एस्टर और ग्लोस्टर जैसी एसयूवी भी प्रदान करती है. इसने हाल ही में ग्लोस्टर एसयूवी के दो विशेष संस्करण लॉन्च किए, जो बड़े एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देते हैं. कार निर्माता द्वारा एस्टर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश करने की उम्मीद है, जो हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी.

Also Read: Electric Tram Bus: भारत में चलेंगी ट्राम जैसी इलेक्ट्रिक बसें, एक मिनट में हो जाएंगी फुल चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें