MG Motor India ने इलेक्ट्रिफिकेशन प्लेटफॉर्म Vertelo को चरणबद्ध तरीके से 3,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति करने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
Mahindra Thar का नया डीप फॉरेस्ट कलर ऑफ-रोड के दीवानों को खींचेगा अपनी ओर
एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी लोगों को सतत परिवहन समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. साथ ही देश में मजबूत ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की दिशा में भी काम करेगी.
Car Tips: कार की परफॉरमेंस के पीछे का हीरो इंजन ऑयल, इसे इग्नोर किया तो होगी बड़ी परेशानी
एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, “एमजी इंडिया और Vertelo के बीच यह साझेदारी भारत के कार्बन-मुक्त, हरित और टिकाऊ भविष्य के लिए एक साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है…”
Vertelo के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप गंभीर ने कहा, “एमजी मोटर इंडिया के साथ लगभग 3,000 इलेक्ट्रिक कारों की खरीद के लिए यह साझेदारी दोनों संगठनों के लिए फ्लीट विद्युतीकरण में तेजी लाने और शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के एक सामान्य लक्ष्य के साथ एक महत्वपूर्ण कदम है. यह यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है.”
Uber को मिला राजधानी दिल्ली में बस चलाने का लाइसेंस, अब मनचाहे रूट पर मिलेगी मनचाही सीट