22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

331 Km की रेंज वाली इस कार की आंधी में उड़ जाएगी टाटा और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें!

G Windsor EV की टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू होगी, जबकि इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 3 अक्टूबर से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी. JSW MG मोटर इंडिया ने कहा है कि उसका लक्ष्य 12 अक्टूबर से विंडसर EV की डिलीवरी शुरू करना है.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार JSW MG मोटर इंडिया ने MG Windsor EV भारत में लॉन्च कर ही दी. हालांकि फिलहाल इसके एक्स-शोरूम प्राइस का खुलासा नहीं किया गया मगर ये ₹9.99 लाख की शुरुआती कीमत शुरुआती कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध होगी. इसके साथ ही कंपनी Windsor EV पर बैटरी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम दे रही है.

MG विंडसर EV: डिज़ाइन

MG विंडसर EV, वुलिंग क्लाउड EV जैसी ही दिखती है. केवल नाम और ब्रांड लोगो चीनी EV से अलग है. यह पूरे डायमेंशन के साथ बड़ी दिखती है, जबकि डिज़ाइन तत्वों में एक LED स्ट्रिप से जुड़ी स्लीक LED डेटाइम रनिंग लाइट शामिल हैं. इसमें इल्यूमिनेटेड ब्रांड लोगो, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी स्ट्रिप से जुड़ी एलईडी टेललाइट, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, डायमंड-कट 18-इंच एयरो एलॉय व्हील आदि भी हैं.

बिना सब्सिडी के सस्ती हो जाएंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, नितिन गडकरी ने दिया फार्मूला

MG Windsor EV: सुरक्षा

MG Windsor EV में कई सुरक्षा सुविधाएँ हैं, जिसमें डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग सहित छह एयरबैग शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), रियर डिफॉगर, फॉलो मी होम हेडलैंप, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, LED कॉर्नरिंग लाइट, LED रियर फॉग लैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, ऑटो डिमिंग IRVM आदि भी हैं.

MG Windsor EV: प्राइस

MG Windsor EV को ₹9.99 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि, कंपनी ने EV की एक्स-शोरूम कीमत और पूरी कीमत सूची का खुलासा नहीं किया है. ₹9.99 लाख की कीमत कार के लिए है, MG बैटरी पैक के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम दे रहा है, जो इस्तेमाल के हिसाब से भुगतान पर आधारित है. ग्राहकों को बैटरी पैक के लिए ₹3.5 प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा. उम्मीद है कि विंडसर EV की पूरी कीमत सूची और एक्स-शोरूम कीमत जल्द ही सामने आएगी.

MG विंडसर EV: टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी

MG विंडसर EV की टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू होगी, जबकि इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 3 अक्टूबर से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी. JSW MG मोटर इंडिया ने कहा है कि उसका लक्ष्य 12 अक्टूबर से विंडसर EV की डिलीवरी शुरू करना है.

बड़े परिवार की सबसे बड़ी सवारी, 11 लोग एक साथ करेंगे सफर, कीमत मात्र 10 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें