26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 अगस्त को लॉन्च होगी Nissan X-Trail 2024, 23 जुलाई से बुकिंग ओपन

Nissan X-Trail भारत में लॉन्च होने को तैयार है. इसकी बुकिंग 23 जुलाई से शुरू होगी और ये बहुप्रतीक्षित SUV, 1 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी. आइए जानते हैं Nissan X-Trail मे क्या कुछ खास होगा.

फ़ोर्थ जेनरेशन Nissan X-Trail की बुकिंग भारत में शुरू हो जाएगी, मगर कीमतों का खुलासा 1 अगस्त, 2024 लॉन्च के बाद होगा. इससे ये साफ हो गया बहुत जल्द फ़ोर्थ जेनरेशन Nissan X-Trail भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरते हुए नजर आएगी.

Nissan X-Trail: इंजन

अगर इंजन की बात करें तो नई Nissan X-Trail में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो 161 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है. पावर को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ज़रिए भेजा जाता है. यह कॉन्फ़िगरेशन वैश्विक मॉडल से अलग है, जिसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन और ऑल-व्हील ड्राइव दिया गया है.

Also Read: Tata Curvv EV: भारत की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार, 7 अगस्त मारेगी शानदार एंट्री

Nissan X-Trail: इंटीरियर/फीचर्स

वहीं Nissan X-Trail के अंदर 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है. पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस, एक्स-ट्रेल का लक्ष्य स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना है.

Nissan X-Trail: कलर ऑप्शन

Nissan X-Trail तीन खूबसूरत रंगों में उपलब्ध होगी- डायमंड ब्लैक, शैंपेन सिल्वर और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध – एक्स-ट्रेल को 20-इंच के अलॉय व्हील पर चलने वाले सिंगल, फुली-लोडेड वैरिएंट में पेश किया जाएगा. इसके आयातित होने की स्थिति को देखते हुए, इसकी कीमत लगभग 40 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है, जो इसे इस सेगमेंट में प्रीमियम पेशकश के रूप में पेश करती है.

निसान की रणनीति में 2025 में नए मॉडल लॉन्च होने तक अस्थायी फ्लैगशिप के रूप में एक्स-ट्रेल के साथ अपनी एसयूवी लाइनअप को मजबूत करना शामिल है. भारतीय बाजार में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करने के लिए एक रिफ्रेश्ड मैग्नाइट और अतिरिक्त कॉम्पैक्ट एसयूवी पाइपलाइन में हैं.

Also Read: Thar ROXX के नाम से जानी जाएगी 5-डोर वाली महिंद्रा थार, 15 अगस्त को होगी धमाकेदार एंट्री

देखें वीडियो:


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें