15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vespa की वापसी! 140वीं सालगिरह पर तोहफा दे रही पियाजियो

Vespa Scooter Special Edition: वेस्पा स्पेशल एडिशन स्कूटर को यूनीक बॉडी ग्राफिक्स ही बेहतरीन लुक और खास बनाता है. व्हाइट पेंट स्कीम के साथ इसको अलग-अलग ब्लू कलर के एक्सेंट दिए गए हैं.

Vespa Scooter Special Edition: इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो दुनिया की नामी-गिरामी कंपनियों में से एक है. वेस्पा स्कूटर इसका काफी पॉपुलर ब्रांड है. पियाजियो इस समय अपनी 140वीं सालगिरह मना रही है. इस मौके पर वह अपने पॉपुलर मॉडल वेस्पा स्कूटर के स्पेशल एडिशन को ग्लोबल मार्केट में पेश करने जा रही है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पियाजियो अपनी 140वीं सालगिरह के मौके पर वेस्पा स्कूटर की केवल 140 यूनिटों का उत्पादन और बिक्री करेगी. कंपनी ने इसकी बिक्री 18 अप्रैल 2024 से ही शुरू कर चुकी है. यह स्कूटर दुनिया के 66 देशों में बेचा जाएगा. इसकी बुकिंग विंडो 21 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी. यह बात दीगर है कि अभी तक भारत के किसी भी व्यक्ति ने इस वेस्पा के स्पेशल एडिशन को बुक नहीं कराया है.

वेस्पा स्पेशल एडिशन का डिजाइन

वेस्पा स्पेशल एडिशन स्कूटर को यूनीक बॉडी ग्राफिक्स ही बेहतरीन लुक और खास बनाता है. व्हाइट पेंट स्कीम के साथ इसको अलग-अलग ब्लू कलर के एक्सेंट दिए गए हैं. इससे इसे स्पोर्टी और यूथफुल लुक मिलता है. इसके अलावा, इस स्पेशल एडिशन वाले स्कूटर के रियर फेंडर पर ‘140’ ब्रांडिंग शामिल है. इसका एक प्रोटोटाइप पियाजियो स्टाइल सेंटर द्वारा पहले ही बनाया जा चुका है. इसे वेस्पा वर्ल्ड डेज 2024 रैली में प्रदर्शित किया जा सकता है

वेस्पा स्पेशल एडिशन का इंजन

वेस्पा स्पेशल एडिशन के इंजन की बात करें, तो इसमें 278सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 23.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5.250 आरपीएम पर 26 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है. इसकी फ्यूल कैपिसिटी 30.3 किलोमीटर प्रति लीटर है.

वेस्पा स्पेशल एडिशन के फीचर्स

वेस्पा स्पेशल एडिशन के फीचर लिस्ट की बात की जाए, तो इसमें फुल एलईडी इल्युमिनेशन और फुली-डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए हैं. इसकी स्टाइलिंग वेस्पा 300 जीटीवी से इंस्पायर्ड है. फ्रंट फेंडर पर लगा एक सर्कुलर हेडलैंप, एप्रन पर लगे इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पोजिशन लैंप, सिंगल-पीस रेसिंग सीट, साइड फेंडर पर एयर फिन और नीले रंग के अलॉय व्हील रिम्स इसमें दिए गए हैं.

वेस्पा स्पेशल एडिशन कब लॉन्च किया गया है?

वेस्पा स्पेशल एडिशन का उत्पादन और बिक्री 18 अप्रैल 2024 से शुरू हुई है, और इसकी बुकिंग विंडो 21 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी।

इस स्पेशल एडिशन की कुल कितनी यूनिट्स उपलब्ध हैं?

पियाजियो इस स्पेशल एडिशन की केवल 140 यूनिट्स का उत्पादन करेगी, जो कि कंपनी की 140वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में पेश की जा रही हैं।

वेस्पा स्पेशल एडिशन का इंजन स्पेसिफिकेशन क्या है?

इस स्कूटर में 278 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व इंजन है, जो 23.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 26 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी फ्यूल क्षमता 30.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।

क्या इस वेस्पा स्पेशल एडिशन में कोई खास फीचर्स शामिल हैं?

हां, इसमें फुल एलईडी इल्युमिनेशन, फुली-डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल, कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इस वेस्पा स्पेशल एडिशन का डिज़ाइन कैसा है?

वेस्पा स्पेशल एडिशन का डिज़ाइन यूनीक बॉडी ग्राफिक्स और व्हाइट पेंट स्कीम के साथ विभिन्न ब्लू कलर के एक्सेंट के साथ स्पोर्टी और यूथफुल लुक प्रदान करता है। इसके रियर फेंडर पर ‘140’ ब्रांडिंग भी शामिल है।

जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें