22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द आएगी रतन टाटा की ड्रीम कार Tata Nano EV, फीचर से होगी भरपूर

Ratan Tata dream car: टाटा नैनो ईवी 624 सीसी ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है. कार का इंजन 38 बीएचपी और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Ratan Tata dream car: टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने आम आदमी के लिए लखटकिया कार टाटा नैनो को 23 मार्च 2009 को भारत के बाजार में लॉन्च किया था. यह कार रतन टाटा की ड्रीम कार थी. बाजार में यह काफी लोकप्रिय हुई, लेकिन 2019 तक इसकी लोकप्रियता में गिरावट आ गई और टाटा मोटर्स को इसका उत्पादन बंद करना पड़ा. अब जबकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, तो चर्चा यह भी हो रही है कि रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन में जल्द ही आएगी. हालांकि, चर्चा यह भी है कि कंपनी इस छोटी सी कार को पुराने नाम से बाजार में नहीं उतारेगी, बल्कि इसका नाम ‘जयेम नियो’ होगा.

टाटा नैनो ईवी के फीचर्स

मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो टाटा मोटर्स टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक अवतार जयेम नियो से 2024 में कभी भी पर्दा उठा सकती है. ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक मॉडल जयेम नियो प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है. टाटा नैनो ईवी के फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकते हैं.

टाटा नैनो ईवी बैटरी पैक

टाटा नैनो ईवी में 17 किलोवॉट की बैटरी पैक मिल सकती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. कार की अधिकतम टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. टाटा नैनो ईवी में 40 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 10 सेकंड का समय लेता है.

Also Raed: 6 लाख में 7 सीटर Toyota कार, फुल टैंक में 1000km रेंज

टाटा नैनो ईवी में इंजन

टाटा नैनो ईवी 624 सीसी ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है. कार का इंजन 38 बीएचपी और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. टाटा नैनो ईवी अपने पेट्रोल मॉडल की तर्ज पर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर के साथ आ सकती है. इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको पावर की लंबी रेंज मिलेगी.

Also Read: टाटा नैनो से भी छोटी है Yakuza Karishma, हीरो करिज्मा से भी कम दाम

टाटा नैनो ईवी की कीमत

वहीं, टाटा नैनो ईवी कार की कीमत के बारे में बात करें, तो यह भारत के एक्स-शोरूम में 3 से 5 लाख रुपये के बीच शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगी. हालांकि, मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें