18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Renault Duster 7 seater हुंडई क्रेटा समेत 7 कारों को करेगी बेकार, भारत में जल्द होगी लॉन्च

Renault Duster 7 Seater: रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर एसयूवी कार ग्लोबल मार्केट में डेशिया नाम से बेची जा रही है. मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी भारत में इसे जल्द ही लॉन्च करेगी. यहां पर यह मॉडल पहले से ही काफी पॉपुलर है.

Renault Duster 7 seater: फ्रांस की मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी रेनॉल्ट भारत में अपनी थर्ड जेनरेशन डस्टर को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. उसने भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दिया है. रेनॉल्ट डस्टर 2024 एसयूवी 7 सीटर कार है. रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर का भारत में हुंडई क्रेटा समेत तकरीबन 7 कारों से सीधा मुकाबला होगा. हालांकि, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इस कार को लॉन्च कर दिया है. यह कार एडवांस्ड फीचर्स के साथ-साथ दमदार इंजन से लैस होगी. आइए, आने वाली रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर एसयूवी कार के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Renault Duster 7 seater का एक्सटीरियर

रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर एसयूवी कार के फ्रंट में पतली ग्रिल (इंसर्ट के साथ), वाय-शेप्ड एलईडी डीआरएल और बड़े साइज का बंपर मिलने की उम्मीद है. इस पर फॉग लैंप्स और बड़े एयरडैम दिया जा सकता है. इसका बॉडी शेप रेग्युलर मॉडल जैसा ही दिखाई देगा, लेकिन इस पर अब शार्प डिटेलिंग मिलेगी. इसके साइड प्रोफाइल में स्क्वायर व्हील आर्क, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स और फंक्शनल रूफ रेल्स दिए जा सकते हैं. इसकी रियर प्रोफाइल काफी सिंपल रखी जा सकती है. इसके रियर में वाय-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और चौड़ा बंपर दिया जा सकता है.

Renault Duster 7 seater का इंटीरियर

रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर एसयूवी कार का डैशबोर्ड डिजाइन बिल्कुल नया बताया जा रहा है. इसके पूरे केबिन में वाय-शेप्ड एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं. इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल हो सकता है, जबकि क्लाइमेट कंट्रोल के लिए इसमें फिजिकल बटन दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 6-स्पीकर आर्कमी 3डी साउंड सिस्टम आदि दिए जा सकते हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए गए हैं जिनमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट भी शामिल किए जा सकते हैं.

Renault Duster 7 seater का इंजन

ग्लोबल मार्केट में जो रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर एसयूवी कार बेची जा रही है, उसमें कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें हाइब्रिड और एलपीजी इंजन भी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (130पीएस) और 140 पीएस 1.6-लीटर 4-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 1.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ) दिए गए हैं. साथ ही, इसमें एक पेट्रोल और एलपीजी इंजन का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं. इसके अलावा, इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन भी दी गई है.

Renault Duster 7 seater की कीमत और मुकाबला

रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर को 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है. बाजार में आने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें