होली पर Renault का बड़ा तोहफा : क्विड, ट्राइबर और काइगर पर बंपर छूट
Renault Car Discount Offer: रेनॉल्ट ने अपनी तीन पॉपुलर क्विड, ट्राइबर और काइगर पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. यह डिस्काउंट 31 मार्च 2024 तक मान्य है.
Renault Car Discount Offer: लग्जरी कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट होली फेस्टिवल के दौरान लग्जरी कार खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दे रही है. रेनॉल्ट ने अपनी तीन पॉपुलर क्विड, ट्राइबर और काइगर पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से इन तीनों कारों के 2023 और 2024 में बने मॉडलों पर करीब 82000 रुपये की छूट दी जा रही है. खास बात यह है कि कंपनी की ओर से यह डिस्काउंट 31 मार्च 2024 तक ही दिया जाएगा. आइए, विस्तार से जानते हैं कि रेनॉल्ट किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है.
Renault Kwid
2023 मॉडल पर पर छूट: रेनॉल्ट इंडिया अपनी पॉपुलर कार रेनो क्विड के 2023 मॉडल पर 40000 रुपये की नकदी छूट, 20000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर, 10000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 12000 रुपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस तरह से कंपनी रेनो क्विड पर ग्राहकों को कुल 82000 रुपये तक की छूट का लाभ दे रही है. वहीं, वह रेनो क्विड के
2024 मॉडल पर छूट : कंपनी की ओर से रेनो क्विड 2024 मॉडल पर 10000 रुपये तक नकदी डिस्काउंट, 15000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12000 रुपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है. इस मॉडल पर ग्राहकों को कुल 47000 रुपये तक की बचत हो रही है.
शर्तें: कंपनी का यह डिस्काउंट ऑफर 2023 में बनी रेनो क्विड के सभी वेरिएंट्स पर मान्य है. वहीं, 2024 मॉडल के बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर बाकी के सभी वेरिएंट्स पर ये ऑफर मिल रहे हैं. 2024 क्विड आरएक्सई वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस ही मिलेगा.
एक्स-शोरूम प्राइस: भारत के एक्स-शोरूम में रेनो क्विड कार की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये के बीच है.
Renault Triber
2023 मॉडल पर छूट: कंपनी की ओर से रेनो ट्राइबर के इस मॉडल पर 25000 रुपये तक नकदी डिस्काउंट, 20000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12000 रुपये तक कारपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस मॉडल पर ग्राहकों को कुल 67000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है.
2024 मॉडल पर छूट: कंपनी की ओर से इस मॉडल की कार पर ग्राहकों को 10000 रुपये तक नकदी डिस्काउंट, 15000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12000 रुपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार पर ग्राहकों को 47000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है.
शर्तें: 2023 में बनी रेनो ट्राइबर के सभी वेरिएंट्स पर ये ऑफर मान्य है. वहीं, ट्राइबर 2024 मॉडल के बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर ऑफर दिया जा रहा है.
कीमत: भारत के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है.
Renault Kiger
2023 मॉडल पर छूट: रेनॉल्ट इंडिया की ओर से काइगर के 2023 मॉडल पर 35000 रुपये तक नकदी डिस्काउंट, 2000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 10000 रुपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार पर ग्राहकों को करीब 75000 रुपये तक का डायरेक्ट बेनिफिट दिया जा रहा है.
2024 मॉडल पर छूट: वहीं काइगर के 2024 मॉडल पर कंपनी की ओर से करीब 15000 रुपये तक का नकदी डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 12000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार पर कंपनी की ओर से ग्राहकों को करीब 52000 रुपये तक की छूट का लाभ दिया जा रहा है.
शर्तें: 2023 में बनी रेनो काइगर के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं, जबकि 2024 काइगर के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर ग्राहकों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. 2024 काइगर आरएक्सई वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है.
कीमत: भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच है.