रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट
Renault Kwid: कंपनी ने रेनॉल्ट क्विड को कुल चार वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें आरएक्सई, आरएक्सएल (ओ), आरएक्सटी और क्लाइंबर शामिल है. कंपनी ने रेनॉल्ट क्विड को कुल चार वेरिएंट में पेश किया है.
Renault Kwid: अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस समय सस्ती कार खरीदने का बेहतरीन मौका है. शहर में आप 6 लाख रुपये के अंदर तक ऑन रोड प्राइस पर फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट की क्विड कार खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इस विदेशी कंपनी की ओर से अप्रैल 2024 के दौरान इस कार की खरीद पर 47,000 रुपये तक के डिस्काउंट बेनिफिट दिया जा रहा है.
रेनॉल्ट क्विड का इंजन और वेरिएंट
कंपनी ने रेनॉल्ट क्विड को कुल चार वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें आरएक्सई, आरएक्सएल (ओ), आरएक्सटी और क्लाइंबर शामिल है. इस फाइव सीटर कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की अधिकतम पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है.
रेनॉल्ट क्विड के फीचर्स
रेनॉल्ट हचबैक कार की फीचर लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम शामिल हैं. इसके अलावा, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
रेनॉल्ट क्विड की रांची में ऑन रोड प्राइस
भारत के एक्स शोरूम में रेनॉल्ट की हचबैक कार क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 6.45 लाख रुपये तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.70 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपये है. अब अगर हम रांची में इसकी ऑन रोड प्राइस की बात करें, तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 4,69,500 रुपये है. इस कीमत पर 28,977 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज, 25,000 रुपये का इंश्योरेंस और 2000 रुपये अन्य खर्च जोड़ने के बाद बेस वेरिएंट रेनॉल्ट क्विड आरएक्सई 1.0लीटर की ऑन रोड प्राइस 5.25 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, अगर इसके टॉप वेरिएंट आरएक्सटी 1.0 लीटर की ऑन रोड प्राइस 6.23 लाख तक जाती है. खास बात यह है कि कंपनी की ओर से पूरे देश में इस कार की खरीद पर ग्राहकों को 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट बेनिफिट दिया जा रहा है.
रेनॉल्ट क्विड की ऑन रोड प्राइस क्या है?
रांची में रेनॉल्ट क्विड की ऑन रोड प्राइस बेस वेरिएंट (आरएक्सई 1.0 लीटर) के लिए लगभग 5.25 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट (आरएक्सटी 1.0 लीटर) की प्राइस लगभग 6.23 लाख रुपये तक जाती है।
कौन से वेरिएंट्स उपलब्ध हैं?
रेनॉल्ट क्विड चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है: आरएक्सई, आरएक्सएल (ओ), आरएक्सटी और क्लाइंबर।
इस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
रेनॉल्ट क्विड की खरीद पर ग्राहकों को अप्रैल 2024 के दौरान 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट बेनिफिट मिल रहा है।
रेनॉल्ट क्विड में कौन से फीचर्स शामिल हैं?
रेनॉल्ट क्विड में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
रेनॉल्ट क्विड का इंजन कैसा है?
रेनॉल्ट क्विड में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प है।
जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?
कार जैसी स्मार्ट चाबी…यामाहा जैसा ब्रांड, बाजार में लॉन्च हुआ धांसू स्कूटर
AC Helmet: गर्मी में ट्रैफिक पुलिस का माथा रहेगा ठंडा, आईआईएम के छात्रों ने किया कमाल