हुंडई अल्कजार की खरीद पर 35,000 की बचत, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एडवांस्ड फीचर्स
Hyundai Alcazar: हुंडई अल्कजार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है. इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी है.
Hyundai Alcazar: देसी-विदेशी कार कंपनियां मार्च 2024 महीने के दौरान अपनी कारों के नए-पुराने मॉडलों की खरीद पर डिस्काउंट दे रही हैं. इन्हीं कार निर्माता कंपनियों में दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई भी अपनी कारों की खरीद पर ग्राहकों को डिस्काउंट दे रही है. खबर है कि कंपनी हुंडई अल्कजार की खरीद पर ग्राहकों को करीब 35000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
हुंडई अल्कजार के वेरिएंट और प्राइस
हुंडई अल्कजार एसयूवी कुल आठ वेरिएंट्स में उपलब्ध है. प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ओ), सिग्नेचर ड्यूल टोन और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल-टोन में उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में अल्कजार का नया एडवेंचर एडिशन भी लॉन्च किया है, जो इसके प्लेटिनम और सिग्नेचर (ओ) वेरिएंट पर आधारित है. यह गाड़ी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है. एक्स-शोरूम में यह 16.77 लाख रुपये से लेकर 21.23 लाख रुपये की प्राइस पर उपलब्ध है.
हुंडई अल्कजार के इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई की अल्कजार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है, जो 160पीएस की पावर और 253एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन रखा गया है. इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. यह दोनों ही इंजन अब आइडल स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन के साथ आते हैं. इस गाड़ी में तीन ड्राइव मोड इको, सिटी और स्पोर्ट और तीन ट्रेक्शन मोड मोड स्नो, सैंड और मड मिलते हैं.
हुंडई अल्कजार के फीचर्स
टाटा सफारी को टक्कर देने वाली हुंडई अल्कजार की फीचर लिस्ट में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल शामिल है. इसके अलावा, इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल कैमरा डैश कैम सेटअप भी दिए गए हैं.
Also Read: Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स और प्राइस देखकर सीधा पहुंचेंगे शोरूम, इतनी है खूबी
हुंडई अल्कजार के सेफ्टी फीचर और मुकाबला
सवारियों की सुरक्षा के लिए हुंडई अल्कजार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी भी दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी है.
Also Read: स्टील्थ ब्लैक कलर में आ गई Mahindra Thar और Scorpio Classic