11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Safest SUVs in India: इन 5 पॉपुलर कारों ने मनवाया अपना लोहा

Safest SUVs in India: भारत में लोग एसयूवी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षित यात्रा भी जरूरी है.

Safest SUVs in India: भारत में एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में इस समय इन कारों को लेकर नया रुझान देखा जा रहा है. बाजार में एसयूवी सेगमेंट अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन ग्राहकों में सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी देखी जा रही हैं. इसका कारण यह है कि भारत में होने वाले सड़क हादसों को लेकर पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है. इसलिए, अब लोग एसयूवी कारों को खरीदने से पहले उसके सुरक्षा मानकों की पहले जांच करते हैं. भारत में कुछ ऐसी एसयूवी कारें हैं, जो ग्लोबल एनसीएपी और भारत एनसीएपी के कार क्रैश टेस्ट में खरा उतरते हुए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं. आइए, उन 5 सुरक्षित एसयूवी कारों के बारे में जानते हैं.

Safest SUVs in India: 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग का अर्थ क्या है?

यात्री वाहन बाजार में एसयूवी सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 50 फीसदी तक पहुंच गई है. इन कारों के सेफ्टी टेस्ट के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) के अलावा अपने देश में भी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत एनसीएपी) की शुरुआत पिछले साल शुरू कर दिया गया है. इसी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत कारों का क्रैश टेस्ट किया जाता है. इसमें ड्राइवर के अलावा वयस्क और बाल सवारियों की सुरक्षा को लेकर टेस्ट किया जाता है. इसके बाद उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जाती है. जिन 5 अतिसुरक्षित एसयूवी कारों के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं, उन्हें ग्लोबल एनसीएपी के साथ-साथ भारत एनसीएपी टेस्ट में भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. जिन कारों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल जाती है, उन्हें अतिसुरक्षित माना जाता है.

Also Read: Ratan Tata: कभी बिकने के कगार पर पहुंच गयी थी टाटा की ये कंपनी, पिछले 4 साल में निवेशकों के लिए बन गयी पारस पत्थर

Safest SUVs in India: टाटा सफारी

Tata Safari
Safest suvs in india: इन 5 पॉपुलर कारों ने मनवाया अपना लोहा 6

नई टाटा सफारी ने ग्लोबल एनसीएपी में वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा दोनों श्रेणियों में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर लिए हैं. टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप एसयूवी को वयस्क यात्री सुरक्षा में 34 में से 33.05 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 45 अंक मिले हैं. सफारी मानक के रूप में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) के साथ आती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये के बीच है.

Also Read: थार 5 डोर का रोड़ा बनेगी Force Gurkha 5-door

Safest SUVs in India: टाटा हैरियर

Tata Harrier
Safest suvs in india: इन 5 पॉपुलर कारों ने मनवाया अपना लोहा 7

नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी को ओएमईजीएआरसी आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जो लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है. दोनों एसयूवी ने ग्लोबल एनसीएपी में वयस्क यात्रियों की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा श्रेणियों में समान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और प्वाइंट हासिल किए हैं. इन दोनों एसयूवी को भारत एनसीएपी में भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम में कीमत 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है.

Also Read: BMW कार है या सिक्योरिटी का चलता-फिरता किला? बम-बुलेट भी हो जाते हैं डी-फ्यूज

Safest SUVs in India: टाटा नेक्सन

Tata Nexon 2
Safest suvs in india: इन 5 पॉपुलर कारों ने मनवाया अपना लोहा 8

नई टाटा नेक्सन घरेलू दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक और एसयूवी है, जिसने ग्लोबल एनसीएपी में वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा दोनों श्रेणियों में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किए हैं, जिसमें पूर्व में 32.22 अंक और बाद में 44.52 अंक हैं. टाटा नेक्सन 6 एयरबैग और ईएससी मानक के साथ आती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: किलर लुक में कहर ढा रही निसान मैग्नाइट Mini Fortuner, 6 लाख रुपये में फैमिली करेगी मौज!

Safest SUVs in India: फॉक्सवैगन टाइगुन

Volkswagen Taigun
Safest suvs in india: इन 5 पॉपुलर कारों ने मनवाया अपना लोहा 9

फॉक्सवैगन टाइगुन को वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा दोनों श्रेणियों के लिए ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. जहां एसयूवी को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 29.64 अंक मिले, वहीं बच्चों की सुरक्षा में इसे 42 अंक मिले. जहां सफारी, हैरियर और नेक्सन में मानक के रूप में 6एयरबैग और ईएससी हैं, वहीं टाइगुन में ईएससी के साथ मानक के रूप में केवल 2 एयरबैग मिलते हैं. टाइगुन की कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.

Safest SUVs in India: स्कोडा कुशाक

Skoda Kushaq
Safest suvs in india: इन 5 पॉपुलर कारों ने मनवाया अपना लोहा 10

ग्लोबल एनसीएपी में स्कोडा कुशाक को फॉक्सवैगन टाइगुन के समान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. दोनों फॉक्सवैगन समूह के भारत-विशिष्ट एमक्यूबी-एओ-इन प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और भारत 2.0 परियोजना का हिस्सा हैं. कुशाक की कीमत 11.89 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें