सलमान खान के बॉडीगार्ड ‘शेरा’ बने 1.40 करोड़ की Range Rover Sports के मालिक

Range Rover Sports में दो इंजन ऑप्शन हैं - 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल. पेट्रोल मोटर 394 बीएचपी विकसित करती है, जबकि डीजल 346 बीएचपी उत्पन्न करता है.

By Abhishek Anand | August 30, 2024 9:11 AM
an image

Range Rover की कार को अब बॉलीवुड की कार घोषित कर देना चाहिए क्योंकि हर दूसरे दिन कोई ना कोई बॉलीवुड सिलेब्रिटी Range Rover खरीदता हुआ नजर आता है. हाल में एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने 1.40 करोड़ की Range Rover Sports खरीदी है. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली और बॉडीगार्ड के रूप सलमान खान के साथ पिछले 29 सालों से काम कर रहा है. सोशल मीडिया में शेरा के अच्छी फैन फॉलोइंग है, सलमान खान के प्रशंसक शेरा को बेहद पसंद करते हैं.

Range Rover Sports: फीचर

बात करें रेंज रोर के फीचर की तो रेंज रोवर स्पोर्ट में 13.1 इंच का कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें पिविप्रो ओएस, हेड-अप डिस्प्ले, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम, ऑल-व्हील स्टीयरिंग, मसाज फंक्शन के साथ हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, टॉर्क वेक्टरिंग के साथ एक्टिव डिफरेंशियल और बहुत कुछ है. तीसरी पीढ़ी की रेंज रोवर स्पोर्ट रेंज रोवर LWB के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करती है। संयोग से, सलमान खान के पास अपने गैरेज में अन्य एसयूवी के अलावा मौजूदा पीढ़ी की रेंज रोवर LWB भी है.

इसे भी पढ़ें: CNG वाहन धड़ल्ले से फैला रहे है हैं प्रदूषण, नई रिपोर्ट में हुआ चौकानें वाला खुलासा

Range Rover Sports: स्पेसिफिकेशन

रेंज रोवर स्पोर्ट को अब भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाता है, जिससे इसकी कीमत डायनेमिक एसई ट्रिम के लिए ₹1.40 करोड़ (एक्स-शोरूम) रह गई है. बॉडीगार्ड ने सेंटोरिनी ब्लैक पेंट स्कीम में लग्जरी एसयूवी खरीदी है, जिसके इंटीरियर ब्राउन दिखाई दे रहे हैं.

स्थानीय रूप से असेंबल की गई रेंज रोवर स्पोर्ट में दो इंजन विकल्प हैं – 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल। पेट्रोल मोटर 394 बीएचपी विकसित करती है, जबकि डीजल 346 बीएचपी उत्पन्न करता है। टॉप-स्पेक रेंज रोवर स्पोर्ट में 516 बीएचपी और 750 एनएम के साथ 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल V8 मिलता है, लेकिन यह यूके से पूरी तरह आयातित है। यह स्पष्ट नहीं है कि शेरा किस वेरिएंट में है.

इसे भी पढ़ें: Toyota की कार खरीदने का सबसे सुनहरा मौका, मिल रही है 5 लाख रुपये तक की छूट

Exit mobile version