20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आपको Tata Nexon EV खरीदनी चाहिए? पढ़ें ये खबर, मिलेगी इस कार की कंप्लीट जानकारी

अगर आप Tata Nexon EV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको Nexon EV से जुड़ी हर सवाल का जवाब देंगे चाहे वो रेंज से संबंधित हो या परफॉरमेंस से.

पिछले एक साल में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बाढ़ सी आ गई है. कई वाहन निर्माता कंपनियों ने 2023 से 2024 के बीच अपने प्रोडक्ट को लॉन्च किया मगर इन सब में अगर किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है तो वो Tata Nexon EV है. इस इलेक्ट्रिक कार दीवानगी इस वक्त भारत में सिर चढ़कर बोल रही है. आज हम Nexon EV से जुड़ी उन तमाम पहलुओं पर बात करेंगे जिसकी वजह से ग्राहकों का ध्यान इस Electric Car की तरफ आकर्षित होता है.

Tata Nexon EV: प्राइस

नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत बेस वेरिएंट के लिए 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड मॉडल (एक्स-शोरूम) के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है.

Tata Nexon EV: वेरिएंट

इसमें 10 वेरिएंट हैं, जिन्हें मोटे तौर पर क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड के रूप में वर्गीकृत किया गया है. फियरलेस और एम्पावर्ड लाइन के टॉप वेरिएंट में ज़्यादा फ़ीचर के साथ प्लस और प्लस एस ट्रिम मिलते हैं.

Also Read: इंतजार खत्म…इस दिन लॉन्च होगी Tata Curvv और Tata Curvv EV, जानें इसकी खासियत

Tata Nexon EV: वैल्यू फॉर मनी

अगर आप मिड-रेंज वर्जन को टारगेट करते हैं तो फियरलेस वेरिएंट एक अच्छा विकल्प है. लॉन्ग-रेंज वेरिएंट के लिए, टॉप-स्पेक एम्पावर्ड प्लस सबसे बढ़िया वैल्यू देता है.

Tata Nexon EV: फ़ीचर

टॉप-एंड एम्पावर्ड प्लस में फैंसी एलईडी लाइटिंग, कीलेस एंट्री, पैनोरमिक टचस्क्रीन, जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसी सुविधाएँ हैं.

Also Read: इंतजार खत्म…इस दिन लॉन्च होगी Tata Curvv और Tata Curvv EV, जानें इसकी खासियत

Tata Nexon EV:स्पेस/ बूट स्पेस

नेक्सन ईवी पाँच लोगों के एक आम परिवार के लिए आरामदायक होनी चाहिए. बूट स्पेस 350 लीटर है और इसे पीछे की सीटों को मोड़कर बढ़ाया जा सकता है.

Tata Nexon EV: परफॉरमेंस

नेक्सन ईवी दो बैटरी विकल्पों में आती है: मिड-रेंज (MR) और लॉन्ग-रेंज (LR). MR में 130PS मोटर के साथ 30kWh की बैटरी है, जबकि LR में बड़ी 40.5kWh की बैटरी और ज़्यादा पावरफुल 145PS की मोटर है. दोनों ही तेज़ गति प्रदान करते हैं.

Tata Nexon EV: रेंज/ चार्जिंग टाइम

दावा किया गया है कि MR वर्शन की रेंज 325km और LR वर्शन की रेंज 465km है. हालाँकि, ड्राइविंग की आदतों और स्थितियों के आधार पर MR की वास्तविक रेंज 200-220km और LR की 270-310km हो सकती है. . टाटा नेक्सन ईवी की लंबी दूरी की बैटरी को सामान्य चार्जर से चार्ज होने में 15 घंटे लगते हैं. डीसी फास्ट चार्जर 56 मिनट में इसकी बैटरी को 10-80% तक चार्ज कर सकता है.

Tata Nexon EV: सेफ्टी फीचर्स

नेक्सन EV भारत NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है. इसमें छह एयरबैग, ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड/डिसेंट असिस्ट जैसी सुविधाएँ हैं.

Tata Nexon EV: कलर ऑप्शन डेटोना ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट और फ्लेम रेड जैसे मानक रंग सभी वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, वेरिएंट-विशिष्ट रंग और यहां तक ​​कि बोल्ड लुक के लिए ऑल-ब्लैक विकल्प भी उपलब्ध है.

क्या आपको Tata Nexon EV खरीदना चाहिए?

आप अपनी रोजाना ड्राइविंग आवश्यकताओं और चार्जिंग विकल्पों पर विचार करें. अगर आपका आवागमन नेक्सन ईवी की रेंज में आता है, तो यह एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. यह कीमत के हिसाब से फीचर से भरपूर, विशाल और आरामदायक है, जो इसे इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाता है.

Tata Nexon EV का ऑप्शन कौन सी कर है?

Mahindra XUV400, Tata Nexon EV एक राइवल है जो अधिक स्पेस प्रदान करता है लेकिन सुविधाओं और डिज़ाइन में पीछे है. अगर आपका बजट अनुमति देता है, तो MG ZS EV एक और विकल्प है.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG Vs Pulsar 125: दोनों बाइक में बेहतर कौन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें