23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skoda की सुपरकार हुई रि-लॉन्च, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 9 Airbags के साथ ढेर सारे फीचर्स

Sokda ने अपनी सबसे शानदार सेडान में से एक Skoda Superb को एक साल के बाद भारत में दोबारा लॉन्च कर दिया है. Skoda Superb 2024 में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी Superb एक सुपरकार है जिसमें 9 एयरबैग मौजूद हैं.

Skoda Superb एक साल बाद भारत में रि-लॉन्च हुई है. चेक गणराज्य की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने प्रीमियम सेडान को भारत में बिकने वाले पिछले वर्जन पर आधारित ₹54 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. Superb एक साल बाद भारत वापस आई है, क्योंकि कड़े BS6 फेस 2 उत्सर्जन मानकों के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा था. स्कोडा ने सुपर्ब को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में लॉन्च किया है. कंपनी इस सेडान की सिर्फ 100 यूनिट ही बेचेगी और इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी.

Also Read: Car Price Hike: टोयोटा, होंडा और किआ की कारों के बढ़ गए दाम, शो-रूम जाने से पहले पढ़ें ये खबर

Skoda Superb Design

डिजाइन के मामले में, सुपर्ब भारत में पिछले बिकने वाली सुपर्ब से बहुत अलग नहीं है. यह वाशर के साथ फुल LED हेडलाइट्स से घिरी हुई सिंक्रोडा ग्रिल के साथ आती है. एलईडी फॉग लैंप बंपर पर लगे होते हैं. किनारों पर, सुपर्ब में 18 इंच के प्रोपस एयरो अलॉय व्हील मिलते हैं. LED टेललाइट्स डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ आती हैं. सेडान को फ्रंट फेंडर पर लॉरिन और क्लेमेंट का शिलालेख भी मिलता है.

Also Read: Force Traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख…14 लोग करते हैं सफर

Skoda Superb Features

स्कोडा ने नई सुपर्ब की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है. इसमें नया 10.2-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ इस्तेमाल होने वाला 9.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं. आगे की सीटों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से 12 अलग-अलग तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है जबकि ड्राइवर की सीट में मसाज और मेमोरी फंक्शन मिलते हैं. दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स के साथ है.

Also Read: Car Care: गर्मियों में अपनी कार को धूप से बचाएं नहीं तो बन जाएगी खटारा!

Skoda Superb Engine

स्कोडा सुपर्ब को केवल एक वेरिएंट में पेश करेगी. सेडान अपने लॉरिन और क्लेमेंट वर्जन में आई है, जो 2.0-लीटर चार-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन से लैस है जो भारत में मौजूदा उत्सर्जन मानकों के अनुकूल है. यह इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 187 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Skoda Superb Variant & Colour Option

Skoda Superb को तीन बाहरी रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें नए रोसो ब्रूनेलो और वाटर वर्ल्ड ग्रीन रंग शामिल हैं. तीसरा रंग विकल्प मैजिक ब्लैक है जिसे सेडान के बंद होने से पहले पेश किया गया था.

Also Read: Maruti-Suzuki के 40 साल पूरे हुए, भारत में 3 करोड़ से अधिक कार बेचने का बनाया रिकॉर्ड

Skoda Superb Safety Features

स्कोडा सुपर्ब भारत में कंपनी की पेशकश वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी. जहां स्लाविया और कुशाक ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग के साथ लौटीं, वहीं सुपर्ब ने भी यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इसी तरह की सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. नौ एयरबैग के अलावा, 360 डिग्री कैमरा, एक्टिव चेसिस कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्क असिस्ट विद इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट जैसे उन्नत सुरक्षा फीचर्स के साथ भी आती है.

Also Read: YAMAHA RX 100 इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने को तैयार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें