Swift Dzire: 16 सालों से कॉम्पैक्ट सेडान का किंग, इस वजह से बरकरार रही बादशाहत

Maruti Swift Dzire की एक और खास बात इसकी री-सेल वैल्यू है. री-सेल वैल्यू कार एक अहम बिन्दु है, जब भी हम नई कार खरीदते हैं तो ये चिंता रहती है कि कुछ सालों के बाद कहीं ये कबाड़ तो नहीं हो जाएगी, Maruti Swift Dzire की री-सेल वैल्यू ने ग्राहकों को इस समस्या से हमेशा के लिए निजात दिला दिया.

By Abhishek Anand | August 7, 2024 11:29 AM

Maruti Swift Dzire कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट का किंग जिसका आज भी भारत में कोई मुकाबला नहीं. डिज़ायर को 2008 में लॉन्च किया गया था और यह पहली पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक पर आधारित थी. इसे भारतीय बाज़ार के लिए एक सबकॉम्पैक्ट सेडान के रूप में पेश किया गया था ताकि छोटे आकार में सेडान जैसी कार पेश की जा सके.

जब डिजायर लॉन्च हुई थी, तब बाजार में मारुति वैगनआर जैसी एंट्री-लेवल हैचबैक कारों का बोलबाला था. मारुति डिजायर प्रीमियम कीमत पर आई थी, लेकिन इसकी कीमत के हिसाब से कई फीचर्स और बेनीफिट दिए गए थे. इसके बूट स्पेस को सभी ने सराहा और ये घर-घर का साथी बन गया.

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बेहतरीन बाइक्स

Swift Dzire: री-सेल वैल्यू

Maruti Swift Dzire की एक और खास बात इसकी री-सेल वैल्यू है. री-सेल वैल्यू कार एक अहम बिन्दु है, जब भी हम नई कार खरीदते हैं तो ये चिंता रहती है कि कुछ सालों के बाद कहीं ये कबाड़ तो नहीं हो जाएगी, Maruti Swift Dzire की री-सेल वैल्यू ने ग्राहकों को इस समस्या से हमेशा के लिए निजात दिला दिया.

Swift Dzire: माइलेज

मारुति की कारें अपनी माइलेज के लिए जानी जाती हैं. हालांकि सेडान के मालिक माइलेज को लेकर बहुत चिंतित नहीं हैं, मगर मध्यम वर्ग के ग्राहक इसकी परवाह थी. Maruti Swift Dzire माइलेज के मामले में हमेशा अव्वल रही है. डिजायर की माइलेज 22.41 से 22.61 किमी/लीटर है. ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.61 किमी/लीटर है. मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.41 किमी/लीटर है. मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 31.12 किलोमीटर/ किलोग्राम है.

Honda की कारों पर दांव लगाने का सही वक्त, 95 हजार तक मिल रही है छूट

Swift Dzire: इंजन

मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो पेट्रोल पर 90 पीएस और 113 एनएम तथा सीएनजी पर 77 पीएस और 98.5 एनएम उत्पन्न करता है. Maruti Swift Dzire बहुत जल्द 2024 में नया एडीशन लॉन्च करने वाली है जिसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z-सीरीज़ इंजन लगाया जाएगा जो फ़ोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट में भी मौजूद है. ये इंजन पावरप्लांट 80.46 हॉर्सपावर और 111.7 न्यूटन-मीटर का टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ जोड़ा जाता है.

Swift Dzire: प्राइस

प्राइस की बात करें तो मौजूदा मॉडल में डिज़ायर की प्राइस 6.56 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत 9.39 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है. मारुति सुज़ुकी नई डिज़ायर 2024 जो अगस्त में लॉन्च हो सकती है उसकी कीमत 7 से 10 लाख होने की उम्मीद है.

Traffic Challan: बिना किसी गलती के कट जाए चालान, तो बचने के क्या हैं उपाय?

Next Article

Exit mobile version