16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swift भारत की सबसे पसंदीदा हैचबैक कार, 30 लाख यूनिट बेचकर Maruti 800 को पछाड़ा

मारुति सुजुकी ने मई 2005 में स्विफ्ट के लॉन्च के साथ एक नए सेगमेंट की शुरुआत की. कंपनी ने नवंबर 2013 में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया, जबकि 20 लाख की बिक्री का मील का पत्थर नवंबर 2018 में हासिल किया गया था. अगले 10 लाख यूनिट्स 6.5 साल में बिक चुके हैं.

Maruti Suzuki Swift ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, Swift ने 30 लाख यूनिट सेल करने का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी Maruti Suzuki Swift भारत की सबसे पसंदीदा हैचबैक में से एक बनी हुई है. सेल्स का नया आंकड़ा चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लॉन्च के बाद आया है. जो इसी साल लॉन्च हुई है.

पहली पीढ़ी का मॉडल 2005 में लॉन्च हुई थी जिसे ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया था. वहीं सेल्स के इन नए डाटा ने स्विफ्ट को भारत में 26.6 लाख की बिक्री के साथ प्रतिष्ठित Maruti 800 की लाइफटाइम बिक्री को पार करते हुए दिखा रहा है.

Also Read: इन कारों के नाम के पीछे छुपा है एक खास राज

मारुति सुजुकी ने मई 2005 में स्विफ्ट के लॉन्च के साथ एक नए सेगमेंट की शुरुआत की. कंपनी ने नवंबर 2013 में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया, जबकि 20 लाख की बिक्री का मील का पत्थर नवंबर 2018 में हासिल किया गया था. अगले 10 लाख यूनिट्स 6.5 साल में बिक चुके हैं. ध्यान दें कि पिछले आधे दशक में महामारी, आपूर्ति श्रृंखला की कमी और अन्य कारणों से ऑटो बिक्री में गिरावट आई है.

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘स्विफ्ट लाखों मालिकों के लिए सिर्फ एक कार से कहीं ज्यादा रही है – यह मस्ती, आजादी और रोमांच का प्रतीक रही है. हर नई पीढ़ी के साथ, स्विफ्ट ने अत्याधुनिक तकनीक, समकालीन शैली और उस अचूक ‘स्विफ्ट डीएनए’ की पेशकश करते हुए बार को ऊंचा करना जारी रखा है, जो ग्राहकों को आकर्षित करता रहता है. हम पूरे देश में स्विफ्ट मालिकों के आभारी हैं.’

Also Raed: बारिश के पानी में अगर डूब जाए आपकी कार तो ना हों परेशान, ये हैं बचाव के उपाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें