24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Avinya की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, 500km की रेंज के साथ होगी धामकेदार एंट्री

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएम) और जगुआर लैंड रोवर पीएलसी (जेएलआर), दोनों टाटा मोटर्स की 100 प्रतिशत सब्सिडरी कंपनियां, ने जेएलआर के मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म के लाइसेंसिंग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, टाटा अविन्या की प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला जेएलआर के मॉड्यूलर आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेगी.

Tata Motors जिस स्पीड से इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है ऐसा लगता कि अब सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही लॉन्च होने वाली हैं. कल तक जहां हम Tata Sierra EV और Harrier EV की लॉन्चिंग की बात कर रहे थे वहीं आज टाटा की बहुप्रतीक्षित Avinya सीरीज की लॉन्चिंग डेट का खुलासा भी हो गया है, कंपनी 2026 के शुरुआत में Avinya सीरीज की कारें लॉन्च कर देगी. अविन्या की इलेक्ट्रिक कारों की श्रृंखला जगुआर लैंड रोवर के ईएमए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.

Avinya जेएलआर के मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर होगी आधारित

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएम) और जगुआर लैंड रोवर पीएलसी (जेएलआर), दोनों टाटा मोटर्स की 100 प्रतिशत सब्सिडरी कंपनियां, ने जेएलआर के मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म के लाइसेंसिंग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, टाटा अविन्या की प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला जेएलआर के मॉड्यूलर आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेगी.

Tata की ये दो SUVs सेफ्टी के मामले में अव्वल, Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

जगुआर और लैंड रोवर की आगामी इलेक्ट्रिक मध्यम आकार की एसयूवी के लिए जेएलआर ईएमए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी, जिन्हें पहले वैश्विक बाजार में बेचा जाएगा. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 के बाद से लॉन्च होना शुरू होंगी. प्लेटफॉर्म शेयरिंग से दोनों निर्माताओं को अनुसंधान और विकास लागत को कम करने में मदद मिलेगी.

500 किमी की रेंज

Avinya को 2022 में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में इसकी कॉन्सेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया गया था. फिर टाटा मोटर्स ने खुलासा किया कि अविन्या सिर्फ एक वाहन नहीं होगी, बल्कि इससे एमपीवी और एसयूवी निकलेंगी. 2022 में प्रदर्शित अवधारणा एक नए हल्के वजन वाले जेन 3 प्लेटफॉर्म पर थी, जो सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज का वादा करती थी. इस अवधारणा को टाटा मोटर्स की भविष्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एक नजरिए के रूप में प्रदर्शित किया गया था.

Omega Seiki ईवी सपोर्ट के लिए खोलेगी 200 नए टचपॉइंट्स, ऑर्बिट्सिस के साथ समझौता

टाटा मोटर्स ने यह भी घोषणा की है कि वे वित्त वर्ष 25 में हारियर ईवी और कर्व ईवी लॉन्च करेंगी, जबकि सिएरा ईवी वित्त वर्ष 26 में डीलरशिप पर पहुंच जाएगी. सबसे पहले कर्व ईवी लॉन्च होगी, इसके 2024 के त्योहारी सीजन तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि हारियर ईवी मार्च 2025 से पहले लॉन्च होगी. फिर सिएरा ईवी होगी जो मार्च 2026 तक लॉन्च हो जाएगी और अविन्या पर आधारित वाहन सबसे अंत में आएंगे.

Car Tips: कार की बैटरी लाइफ कितने दिन की होती है, इसका कैसे रखें ख्याल?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें