23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल कार बाजार में Tata Curvv की होगी धामाकेदार एंट्री, 7 अगस्त को कीमतों का खुलासा

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कल Tata Curvv से पर्दा उठ जाएगा. हालांकि कीमतों की घोषणा 7 अगस्त को होगी. Curvv के प्रोटोटाइप को 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में शो-केस किया गया था.

Tata Curvv के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि बस एक दिन बाद 19 जुलाई को टाटा की इस बहुप्रतीक्षित क्रॉसओवर कूप से पर्दा हटने वाला है. कंपनी इस दिन इंटरनल कंबस्ट इंजन और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट को अनवील करेगी.

19 जुलाई को Curvv के अनवील होने बाद अगले महीने 7 अगस्त को इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा. Tata Curvv के प्रोटोटाइप को 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में शो-केस किया गया था, जिसके बाद से इस पर काम जारी है और लॉन्चिंग की घड़ी नजदीक आ चुकी है.

Also Read: खराब CIBIL वालों को भी मिलेगा बाइक लोन, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

Tata Curvv: एक्सटिरीयर

बात करें Tata Curvv के एक्सटिरीयर की तो जैसा की इसके टीजर में दिखाया गया स्पोर्टी लुक बेहद धांसू है. डिजाइन बिल्कुल नया और यूनिक है. स्लीक LED स्ट्रिप्स और डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स सामने की तरफ़ हावी हैं, जबकि मस्कुलर व्हील आर्च और एक तेज ढलान वाली रूफलाइन एक गतिशील प्रोफ़ाइल बनाती है. पीछे की तरफ़ एक कनेक्टेड LED स्ट्रिप और एक प्रमुख स्पॉइलर के साथ सामने की तरफ़ की तरह है.

Tata Curvv: इंटीरियर और फीचर्स

हालांकि टीजर में Curvv के इंटीरियर के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है मगर उम्मीद है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम साउंड जैसी सुविधाओं के साथ टच स्क्रीन बटन के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ORVMs, ऑटो-डिमिंग IRVM, एक 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट , वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और एक फ्यूचरिस्टिक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हो सकते हैं.

Also Read: Top 5 Micro Electric Cars: पांच छोटी मगर दमदार इलेक्ट्रिक कारें

Tata Curvv: सेफ्टी फीचर्स

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Curvv में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)मौजूद हो सकते हैं, इसके अलावा अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन चेंज वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं इस कार में मिलेंगी.

Tata Curvv: पावरट्रेन/ रेंज

Curvv इलेक्ट्रिक और पेट्रोल/डीज़ल तीनों पावर ट्रेन में उपलब्ध होगी. टाटा के नए Acti.ev प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया इलेक्ट्रिक वर्जन सिंगल चार्ज पर 400 से 500 किलोमीटर की रेंज और फ्रंट-व्हील या ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प देता है. पुराने इंजनों को पसंद करने वाले लोगों के लिए 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, हालांकि अधिक पावर के साथ, उपयुक्त होंगे. Nexon की तरह ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन शामिल होने की उम्मीद है.

Also Read: KIA की ये बड़ी सवारी 9 लोगों को एक साथ कराती है सफर, लग्जरी के मामले में भी सबसे आगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें