14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 10 लाख में लॉन्च हुई टाटा की ये शानदार SUV कूप, क्रेटा और विटारा की हवा टाइट

Tata Curvv ICE में 2 ADAS सूट से लैस है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड और रियर कोलिजन वार्निंग, ट्रैफ़िक साइन रिकॉग्निशन और हाई बीम असिस्ट शामिल हैं. इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट और डोर ओपन अलर्ट भी है.

Tata Curvv ICE लॉन्च हो चुकी है जिसका सीधा मुकाबला Citroan Basalt होगा, इसके अलावा हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइडर, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन जैसे एसयूवी भी इसे टक्कर देंगी. Curvv ICE को ATLAS प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और ये एक एसयूवी कूप है.

Tata Curvv ICE: इंजन विकल्प

कर्व को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा: बिल्कुल नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल, जिसमें से बाद के दो नेक्सन के साथ साझा किए जाएँगे. नया 1.2-लीटर इंजन 123 bhp और 225 Nm का टॉर्क देता है, 1.2-लीटर पेट्रोल 118 bhp और 170 Nm जनरेट करता है, और डीज़ल 116 bhp और 260 Nm प्रदान करता है. प्रत्येक इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है, जो डीजल वेरिएंट के लिए पहली विशेषता है.

ये भी पढ़ें: बड़ी फैमिली की बड़ी सवारी, 14 लोग एक साथ करते हैं सफर

Tata Curvv ICE: वेरिएंट

कर्व मुख्य रूप से चार वेरिएंट में आता है: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्पलिश्ड, प्रत्येक के अपने विकल्प हैं. यह कूप एसयूवी छह रंग में उपलब्ध है: गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपेरा ब्लू.

Tata Curvv ICE: फीचर्स

कर्व में कई सेगमेंट-फर्स्ट विशेषताएं हैं, जैसे कि जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, 500-लीटर का बड़ा लगेज स्पेस और 12.3-इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो मिड-साइज़ एसयूवी के लिए अपनी श्रेणी में सबसे बड़ा है. इसके अतिरिक्त, इसमें 10.24-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो सबवूफर के साथ 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम द्वारा पूरक है. कर्व वेलकम और गुडबाय एनिमेशन सहित व्यापक एलईडी लाइटिंग से लैस है. इसके इल्यूमिनेटेड फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में इंटीग्रेटेड कंट्रोल भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Bajaj Ethanol Bike के लॉन्च होते ही दुनिया हो जाएगी दंग, जानें क्या है खासियत

Tata Curvv ICE: सेफ्टी फीचर्स

कर्व लेवल 2 ADAS सूट से लैस है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड और रियर कोलिजन वार्निंग, ट्रैफ़िक साइन रिकॉग्निशन और हाई बीम असिस्ट शामिल हैं. इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट और डोर ओपन अलर्ट भी है.

Tata Curvv ICE: प्राइस

Citroen Basalt के बाद कर्व इस सेगमेंट में दूसरी कूप SUV होगी. कर्व की कीमत 9.99 से 17.69 रुपये (एक्स-शोरूम) है. टाटा कूप SUV का मुकाबला बसाल्ट, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन से होगा.

इसे भी पढ़ें: Car Tips: अगर करेंग ये गलती तो कार का इंजन हो जाएगा ओवरहीट, कट जाएगी जेब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें