20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Curvv SUV-coupe को अगस्त 2024 में लॉन्च कर सकती है टाटा

Tata Curvv SUV-coupe: टाटा मोटर्स की आने वाली टाटा कर्व एसयूवी कूपे और टाटा नेक्सनकार में काफी हद तक समानता होने की संभावना है. कंपनी इसका ईवी मॉडल भी लाएगी.

Tata Curvv SUV-coupe: टाटा मोटर्स अपनी नई टाटा कर्व एसयूवी कूपे को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर खुलासा भी कर दिया है. संभावना जाहिर की जा रही है कि टाटा एसयूवी कूपे अगस्त 2024 के दौरान बाजार में कभी भी लॉन्च की जा सकती है. बताया यह भी जा रहा है कि टाटा मोटर्स की यह आने वाली एसयूवी कूपे कार टाटा नेक्सन, हैरियर और सफारी की ही तरह दिखाई देगी. टाटा मोटर्स ने दिल्ली के प्रगति मैदान में दिसंबर 2023 में आयोजित भारत मोबिलिटी ऑटो शो में प्रदर्शित किया था. हालांकि, यह टाटा नेक्सन के ही समान होगी. आइए, इस नई एसयूवी कूपे के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Tata Curvv SUV-coupe Price

आईसीई (इंटरनल कम्ब्यूशन इंजन) टाटा कर्व एसयूवी कूपे फाइव सीटर कार होगी, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं. इस कार में 422 लीटर का बूटर स्पेस दिया जा सकता है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी प्राइस 10.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसके साथ ही, यह अगस्त 2024 के बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है.

Tata Curvv SUV-coupe Engine and Transmission

टाटा कर्व एसयूवी कूपे में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल टीजीडीआई इंजन दिया जा सकता है, जो 125 पीएस की अधिकतम पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही, इसमें 6-स्पीड मैनुअल या फिर 7-स्पीड ड्यूअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. हालांकि, टाटा मोटर्स की नेक्सन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी होगा, जो 115 पीएस की अधिकतम पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.

Also Read: ऐ बाबू, योद्धा मत बनो…हेलमेट ढंग से पहनो, वर्ना ट्रैफिक पुलिस समझा देगी

Tata Curvv SUV-coupe Features

टाटा मोटर्स की टाटा कर्व एसयूवी कूपे के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12.3 इंजन का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरैमिक सनरूफ दिया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें वेंटेलाइटेड सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश बटन स्टार्ट और पुश बटन स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार Toyota Innova Crysta, इस MPV के आगे कार्निवल बेकार

Tata Curvv SUV-coupe Safety and Rivals

सवारियों की सुरक्षा के लिए टाटा कर्व एसयूवी कूपे में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर से होगा.

Also Read: Kia Carnival Facelift कार है या मिनी फाइव स्टार होटल?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें