18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punch या Tiago: Tata की दोनों EV कारों में कितना है दम, आपके रेंज में कौन है फिट

Tata EV Cars: टाटा ने अभी हाल ही में टियोगो ईवी की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती की है, जिससे यह पंच ईवी से 10000 रुपये सस्ती हो गई.

Tata EV Cars: टाटा ने अभी हाल ही में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया गया है. कीमत में कटौती के बाद टियागो ईवी के एक्सजेड प्लस लक्स लॉन्ग-रेंज (एलआर) ट्रिम की कीमत अब टाटा पंच ईवी स्मार्ट प्लस मीडियम-रेंज (एमआर) वेरिएंट के करीब पहुंच गई है. टाटा के मुताबिक, बैटरी पैक की लागत कम होने के कारण कीमत में कटौती की गई है. इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा है कि उसने पंच ईवी लॉन्च करते समय बैटरी पैक की कम लागत को पहले ही ध्यान में रख लिया था. अब सवाल यह पैदा होता है कि टाटा मोटर्स ने जब टियागो की कीमत में कटौती कर दी है, तो अब आपके लिए इन दोनों कारों में से कौन बेहतर हो सकती है. हम इन दोनों कारों की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए, इन दोनों कारों के बारे में जानते हैं.

टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी : कीमत

टाटा ने टियागो ईवी की कीमत में करीब 15000 रुपये की कटौती की है. इसके बाद टियागो ईवी एक्सजेड प्लस लग्जरी लॉन्ग-रेंज वेरिएंट की कीमत अब पंच ईवी बेस स्मार्ट प्लस वेरिएंट से करीब 10,000 रुपये सस्ती हो गई है. एक्स-शोरूम में मीडियम रेंज की टाटा पंच ईवी स्मार्ट प्लस की कीमत 11.49 लाख रुपये है, जबकि कीमत में कटौती के बाद लॉन्ग रेंज वाली टाटा टियागो ईवी एक्सज़ेड प्लस टेक लग्जरी की कीमत 11.39 लाख रुपये हो गई है.

Also Raed: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दो सस्ती नई सीएनजी कारें!

टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी : डाइमेंशन

अब टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी के डाइमेंशन की बात करें, तो टाटा पंच ईवी की लंबाई 3857 मिमी, चौड़ाई 1742 मिमी, ऊंचाई 1633 मिमी, व्हीलबेस 2445 मिमी, बेस 190 मिमी और बूट स्पेस 366 लीटर है. वहीं, टाटा टियागो की लंबाई 3769 मिमी, चौड़ाई 1677 मिमी, ऊंचाई 1536 मिमी, व्हीलबेस 2400 मिमी, बेस 165 मिमी और बूट स्पेस 240 लीटर का है. यहां पर देखेंगे कि टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच ईवी टाटा टियागो के मुकाबले लंबी, चौड़ी और ऊंची है.

Also Raed: रतन टाटा की इस माइक्रो एसयूवी ने रिकॉर्ड पर मारा Punch! रच दिया इतिहास

टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी : पावरट्रेन

वहीं, टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी के पावरट्रेन की बात करें, तो पंच ईवी में 25 किलोवॉट की बैटरी दी गई है, जो 82 पीएस की अधिकतम पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह करीब 315 किलोमीटर का माइलेज देता है. वहीं, टियागो ईवी में 24 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जो 75 पीएस की अधिकतम पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. फुल चार्ज होने पर यह करीब 315 किलोमीटर का माइलेज देती है.

टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी : चार्जिंग

टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी की चार्जिंग की बात करें, तो पंच ईवी का बैटरी पैक 3.3 किलोवाट एसी चार्जर से 10 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में करीब 9.4 घंटे का समय लेता है. वहीं, 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से यह 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 56 मिनट तक का समय लेता है. टाटा टियागो का बैटरी पैक 3.3 किलोवाट एसी चार्जर से 10 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में करीब 8.7 घंटे का समय लेता है. वहीं, 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से यह 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगाता है.

Also Raed: टाटा की टियागो लांच, कीमत 3.20 लाख से शुरू, जानिए खुबियां

टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी : फीचर्स

टाटा पंच ईवी स्मार्ट प्लस 1 के बेस वैरिएंट में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, ऑटो एसी और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा टियागो ईवी का एक्सजेड प्लस लक्स ट्रिम पंच ईवी स्मार्ट प्लस वेरिएंट की तुलना में फ्रंट फॉग लैंप, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉशर और रियर डिफॉगर जैसी अतिरिक्त फीचर्स के साथ आती है. इसके साथ ही, पंच ईवी और टियागो ईवी में वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, सभी चार पावर विंडो और मल्टीमोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. लोअर-स्पेक मॉडल होने के बावजूद पंच ईवी में टियागो ईवी की तुलना में कुछ अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें