Tata Motors की कारों पर खराब मौसम की मार, सितंबर में 15 प्रतिशत तक बिक्री घटी

Tata Motors के कुल वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री सितंबर में 28,631 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 37,214 इकाई थी. इस तरह इस खंड में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है.

By Abhishek Anand | October 1, 2024 5:03 PM

Tata Motors की सितंबर महीने में कुल घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत घटकर 69,694 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में 82,023 इकाइयों की बिक्री हुई थी. टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक समेत कुल 41,063 यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री की जो सितंबर, 2023 के 44,809 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत कम है.

Top 5 Upcoming SUVs: इस फेस्टिव सीजन एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी खरीदने को रहें तैयार

Tata Motors: मौसम की वजह से घटी मांग

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहन उद्योग ने खुदरा बिक्री में एक साल पहले की दूसरी तिमाही की तुलना में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी. ऐसा उपभोक्ता मांग धीमी होने और मौसमी कारकों की वजह से हुआ.

Tata Motors: कमर्सियल व्हीकल कि बिक्री 23% गिरी

घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के कुल वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री सितंबर में 28,631 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 37,214 इकाई थी. इस तरह इस खंड में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है.

इस फेस्टिव सीजन 33 का माइलेज देने वाली Maruti Swift मचाएगी धूम

टाटा मोटर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 79,931 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की बिक्री से 19 प्रतिशत कम है.

Exit mobile version