Tata Motors इलेक्ट्रिक कारों की लगाएगी झड़ी, लॉन्च होंगे 10 नए मॉडल
Tata Motors ही नहीं बल्कि उसकी सहयोगी ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) भी 2025 में अपने नए इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को अनवील करेगी. टाटा पहली Range Rover EV को इस साल के अंत में वर्ल्ड वाइड लॉन्च करने के बाद अगले साल से उसकी बिक्री शुरू करने वाली है.
Tata Motors 2025 तक अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को 10 नए मॉडलों के साथ Expand करेगा. टाटा ने इसकी घोषणा फाइनेंसियल ईयर 2023-24 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में की है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में कई प्रोटोटाइप का शो-केस किया है और हम उम्मीद करते हैं कि इनमें से अधिकांश मॉडल अगले साल के अंत तक प्रोडक्शन में आ जाएंगे.
इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में Curvv EV शामिल है जो इस साल के अंत में आने वाली है. इसके बाद Harrier EV और Safari EV आएंगी, जिनके 2025 की मध्य तक आने की संभावना है. वहीं 2020 Auto Expo में प्रदर्शित प्रोटोटाइप के आधार पर कंपनी Tata Sierra को भी पेश करेगी, जबकि Avinya पर आधारित मॉडल भी अगले साल आने की संभावना है.
Driving License Renewal: ऐसे करें ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन रिन्यू
इसके अलावा, आप उम्मीद कर सकते हैं कि टाटा मोटर्स अपनी मौजूदा ईवी रेंज को कॉस्मेटिक, फीचर और मैकेनिकल अपडेट के साथ पेश करेगी. Tata Tiago EV को अपग्रेड किया जाना बाकी है, जबकि Tigor, Nexon और Punch EV को भी नए मॉडल आने की संभावना है. कमर्शियल फ्लीट के लिए उपलब्ध Tata X-Pres T को भी मामूली अपग्रेड मिलने चाहिए. टाटा मोटर्स अलग-अलग स्टैंडअलोन डीलरशिप के माध्यम से ईवी बेच रही है और आने वाले महीनों में शोरूम में भीड़ बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है.
टाटा 2025 में कर्व का ICE वर्जन लाएगी, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, जबकि उम्मीद है कि हैरियर और सफारी के पेट्रोल वर्जन जल्द ही लाइनअप में शामिल हो जाएंगे. टाटा ने अपने EVs को लेकर काफी अग्रेसीव है, लेकिन अपने ICE से चलने वाले पोर्टफोलियो पर भी ध्यान देगी, जो ब्रांड के लिए सेल्स का बड़ा हिस्सा लाती है.
केवल टाटा मोटर्स ही नहीं बल्कि उसकी सहयोगी ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) भी 2025 में अपने नए इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को अनवील करेगी. टाटा पहली Range Rover EV को इस साल के अंत में वर्ल्ड वाइड लॉन्च करने के बाद अगले साल से उसकी बिक्री शुरू करने वाली है.
Hero Splendor का 30 सालों का सफर पूरा, कंपनी ने लॉन्च की स्प्लेंडर+ XTEC 2.0