मात्र 9.15 लाख रुपये में मिलेगी Tata Nexon CNG, जल्द लॉन्च करेगी टाटा

Tata Nexon CNG: टाटा मोटर्स की पाॅपुलर मॉडल नेक्सन एसयूवी है. कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च कर दिया है. अब इसका सीएनजी वर्जन लाने की तैयारी में जुटी है.

By KumarVishwat Sen | March 17, 2024 4:48 PM
an image

Tata Nexon CNG: टाटा कारों को पसंद करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. वह यह कि टाटा मोटर्स अब अपने पॉपुलर मॉडल नेक्सन को सीएनजी वर्जन में बाजार में उतारने जा रही है. टाटा नेक्सन सीएनजी को बाजार में लॉन्च करने से पहले उसने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस दौरान उसे कई जगहों पर स्पॉट भी किया गया है. इसके स्पाई शॉट्स देखने के बाद बताया जा रहा है कि टाटा नेक्सन सीएनजी कार 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि ग्राहकों को यह कार 8.15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध होगी. आइए, इस कार के फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.

टाटा नेक्सन सीएनजी का पावरट्रेन

टाटा नेक्सन सीएनजी भारत में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन के साथ उपलब्ध होने वाली पहली कार होगी. इसमें रेग्युलर की तरह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. टियागो और टिगोर सीएनजी की तरह इसमें भी एएमटी ऑप्शन भी मिल सकता है.

टाटा नेक्सन सीएनजी के फीचर्स और सेफ्टी

स्पाई शॉट्स देखने के बाद अभी इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि टाटा मोटर्स की नेक्सन सीएनजी टॉप वेरिएंट ऑप्शन के साथ आएगी या नहीं. फिर अगर ऐसा होता है, तो बाजार में यह एडवांस्ड फीचर्स से लैस सीएनजी एसयूवी होगी. इसके फीचर लिस्ट की बात की जाए, तो टॉप-स्पेक नेक्सन सीएनजी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल पेन सनरूफ के साथ आ सकती है. सवारियों की सुरक्षा के लिहाल से इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया जा सकता है.

Also Read: Kia Carnival Facelift कार है या मिनी फाइव स्टार होटल?

टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत और मुकाबला

एक्स-शोरूम में टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत 9.15 लाख रुपये से 16.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि, डीलरशिप पर टाटा नेक्सन 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये की कीमत पर मिलती है, लेकिन इसका सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट से करीब 1 लाख रुपये महंगा हो सकता है. बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा सीएनजी से होगा. हालांकि, पेट्रोल मॉडल टाटा नेक्सन किआ सोनेट फेसलिफ्ट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर को टक्कर देती है.

Also Read: Lexus LM 350 कार नहीं…चलती-फिरती फॉर्म हाउस है, टीवी-फ्रिज के साथ बहुत कुछ

Exit mobile version