Tata Nexon EV Dark खरीदने का है प्लान तो सबसे पहले जानें दाम

Tata Nexon EV Dark: टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है. टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन एसयूवी कार में कई चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं.

By KumarVishwat Sen | March 7, 2024 6:24 PM
an image

Tata Nexon EV Dark: अगर आप टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अपने शहर का ऑनरोड प्राइस जान लेना चाहिए. टाटा मोटर्स ने अपने डार्क एडिशन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए उसमें नेक्सन ईवी को भी शामिल कर लिया है. कंपनी ने इस कार को फिलहाल केवल एक ही वेरिएंट एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज को उतारा है.

टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन के फीचर्स

टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन का इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक कलर का है, साथ ही इसमें ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री और चारों ओर शाइनी ब्लैक फिनिश है. आईसीई नेक्सन डार्क 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आता है. नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन में बड़ी टचस्क्रीन और कुछ ज्यादा फीचर्स हैं. दोनों कारों में कैपेसिटिव टच एफएटीसी पैनल भी है.

Also Read: Mahashivratri: गाड़ियों के डैशबोर्ड पर क्यों लगाते हैं शिवजी की प्रतिमा?

टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन का बैटरी पैक और रेंज

टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है. इसमें 30 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे 129 पीएस का अधिकतम पावर और 215 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इसका दूसरा बैटरी पैक 40.5 किलोवाट का है, जिससे 144 पीएस की अधिकतम पावर और 215 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट होता है. कंपनी का दावा है कि इसका स्मॉल बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज में 325 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है, जबकि 40.5 किलोवाट बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज में 465 किलोमीटर की रेंज देगा.

टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की चार्जिंग

टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन एसयूवी कार में कई चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें बताया गया है कि 7.2 किलोवाट के एसी होम चार्जर से मीडियम रेंज में इसकी बैटरी 4.3 घंटे 10-100 फीसदी चार्ज हो जाती है और लॉन्ग रेंज में फुल चार्ज होने में इसे 6 घंटे लग जाते हैं. इसके दूसरे ऑप्शन में एसी होम वॉलबॉक्स से मीडियम रेंज में 10-100 फीसदी तक होने में करीब 10.5 घंटे लगते हैं और लॉन्ग रेंज में 15 घंटे का समय लगता है. डीसी फास्ट चार्जर से 10-100 फीसदी चार्ज होने में दोनों मीडियम लॉन्ग रेंज में 56 मिनट लगता है. वहीं, 15ए पोर्टेबल चार्जर से मीडियम रेंज में 10-100 फीसदी तक चार्ज होने में 10.5 घंटे और लॉन्ग रेंज में 15 घंटे लगते हैं.

Also Read: DCM Toyota DYNA से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी

टॉप 10 शहरों की ऑनरोड प्राइस

मुंबई: 20.67 लाख रुपये
दिल्ली: 20.71 लाख रुपये
चेन्नई: 20.68 लाख रुपये
कोलकाता: 20.67 लाख रुपये
बेंगलुरु: 20.68 लाख रुपये
हैदराबाद: 23.39 लाख रुपये
अहमदाबाद: 21.83 लाख रुपये
पुणे: 20.67 लाख रुपये
कोच्चि: 20.65 लाख रुपये
चंडीगढ़: 20.65 लाख रुपये

Exit mobile version