24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Nexon EV में फिट हुई बड़ी बैटरी, 489 किलोमीटर का देगी रेंज, 80 मिनट में फुल चार्ज

45 kWh बैटरी पैक वालीTata Nexon EV एक बार चार्ज करने पर 489 किलोमीटर तक की रेंज देगी. एसयूवी पैनोरमिक सनरूफ, V2L और V2Vn चार्जिंग तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आती है.

Tata Nexon EV: अगर आप इस फेस्टिवल सीजन इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Tata Nexon EV आपके के लिए एक बहतरीन कार साबित हो सकती है और अब टाटा मोटर्स ने बड़ी 45 kWh बैटरी पैक के साथ नेक्सन ईवी लॉन्च करके धूम ही मचा दी है. ड़े बैटरी पैक वाली टाटा नेक्सन ईवी रेड #डार्क एडिशन अवतार में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड पर्सोना से ₹20,000 अतिरिक्त है. कर कि कीमत कि बात करें तो ₹13.99 लाख से ₹16.99 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच इसे लॉन्च किया गया है.

Tata Nexon EV: रेंज

45 kWh बैटरी पैक वाली नेक्सन ईवी एक बार चार्ज करने पर 489 किलोमीटर तक की रेंज देगी. एसयूवी पैनोरमिक सनरूफ, V2L और V2Vn चार्जिंग तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आती है. V2L और V2V चार्जिंग तकनीक नेक्सन ईवी को अपनी बैटरी पावर का उपयोग करके अन्य उपकरणों और इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की अनुमति देती है. टाटा मोटर्स का यह भी दावा है कि नेक्सन ईवी 45 को 60 kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके लगभग 40 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

First Time Car Buyers: त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

Tata Nexon EV: डिजाइन

टाटा नेक्सिन ईवी 45 कार्बन ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ आता है, जो इसे बाकी वेरिएंट से अलग बनाता है. इसमें पियानो ब्लैक डार्क क्रोम 2D टाटा लोगो, पियानो ब्लैक लोअर ग्रिल, स्पेशल डार्क मस्कट और चारकोल रूफ रेल्स हैं. एसयूवी ब्लैक टिंट लैकर के साथ पियानो जेट ब्लैक 16-इंच एलॉय व्हील्स पर चलती है.

Tata Nexon EV: इंटीरियर

लाल कंट्रास्टिंग रेड एलिमेंट्स के साथ ब्लैक थीम केबिन के अंदर भी उपलब्ध है. इसमें ऑल-ब्लैक-थीम वाला केबिन है, जबकि डैशबोर्ड में सैटिन मिडनाइट ब्लैक फिनिश है, जिसमें रेड डार्क डबल डेको स्टिच के साथ ग्रेनाइट ब्लैक है. इस कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी विशिष्ट रेड डार्क एडिशन स्पेशल यूजर इंटरफेस से लैस है.

First Time Car Buyers: त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें