21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Nexon iCNG जल्द ही लांच होगी, बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Tata Nexon को वर्तमान में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही  इंजन 118bhp और 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।इसके साथ ही मैनुअल और डीसीए गियरबॉक्स आता है सीएनजी के लिए, टाटा मोटर्स ने अभी तक पावर फिगर का खुलासा नहीं किया है.

Tata Nexon iCNG को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा. यह टाटा मोटर्स के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है ,क्योंकि टाटा नेक्सॉन सीएनजी टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह पहली सीएनजी कार होगी।जिसकी कीमत  Rs 10.50 से लेकर Rs 18.50 होगी.

Nexon Icng Front 3 4Th Angle 1 Scaled 2
Tata nexon icng जल्द ही लांच होगी, बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स 3

Tata Nexon को वर्तमान में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही  इंजन 118bhp और 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।इसके साथ ही मैनुअल और डीसीए गियरबॉक्स आता है सीएनजी के लिए, टाटा मोटर्स ने अभी तक पावर फिगर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि सीएनजी मोड पर बिजली घटेगी नहीं. इसके अलावा, यह देखना दिलचस्प होगा कि टाटा नेक्सन सीएनजी के साथ गियरबॉक्स में क्या विकल्प उपलब्ध कराता है. उनके पास सीएनजी एएमटी की तकनीक है लेकिन क्या वे एक कदम आगे बढ़कर सीएनजी डीसीए लाएंगे?

Tata Nexon CNG:एक्सपेक्टेड फीचर्स 

3 15 1
Tata nexon icng जल्द ही लांच होगी, बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स 4

Tata Nexon CNG में रेगुलर पेट्रोल मॉडल वाले सभी फीचर्स मिलने की संभावना है। उसके साथ दो इल्लुमिनटेड  स्पोक व्हील के साथ टाटा का लोगो ,साथ में टच बेस्ड AC कंट्रोल पैनल होगा साथ में AC के लिए on/off बटन  भी होगा इसमें 10.25 इंच की दो स्क्रीन मिलेंगी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन सिस्टम के लिए होगा. इसके साथ लक्जरी सनरूफ,जेबीएल सराउंड सिस्टम,  वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और बहुत कुछ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें