Tata Punch Facelift हुंडई एक्सटर की माइक्रो दुश्मन, जल्द होगी लॉन्च

Tata Punch Facelift: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की टाटा मोटर्स ने पंच फेसलिफ्ट कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस दौरान उसे स्पॉट किया गया है. यह जल्द आएगी.

By KumarVishwat Sen | May 15, 2024 11:42 AM

Tata Punch Facelift: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो एसयूवी कार पंच के फेसलिफ्ट वर्जन में लाने की तैयारी में जुटी हुई है. इसका नाम टाटा पंच फेसलिफ्ट होगा. टाटा मोटर्स ने माइक्रो एसयूवी पंच को साल 2021 के दौरान भारत में पहली बार लॉन्च किया था. इसके तीन साल बाद 2024 की शुरुआत में उसने इसके अपडेटेड वर्जन को बाजार में पेश किया. इसके साथ ही, टाटा पंच ईवी भी बाजार में आ गई है. अब जो टाटा पंच फेसलिफ्ट बाजार में आ रही है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसके लुक और फीचर्स टाटा पंच ईवी के जैसा ही हो सकता है. हालांकि, टाटा पंच का आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) वेरिएंट को भी मिडलाइफ अपडेट के साथ 2025 के दौरान बाजार में उतारा जा सकता है. फिलहाल, टाटा पंच फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो गई है और उसे स्पॉट भी किया गया है. आइए, टाटा मोटर्स की आने वाली इस फेसलिफ्ट कार के बारे में जानते हैं.

Punch Facelift का डिजाइन

टाटा मोटर्स की आने वाली टाटा पंच फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके स्पाई शॉट्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका एक्सटीरियर डिजाइन को टाटा पंच ईवी से लिया गया है. इसके अलावा, पंच ईवी की तरह ही इसमें भी नई ग्रिल, एलईडी डीआरएल और री-डिजाइन्ड हेडलाइट हाउसिंग मिलने की उम्मीद है. हालांकि, माइक्रो एसयूवी के प्रोफाइल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. संभावना जाहिर की जा रही है कि इसमें अलॉय व्हील्स को अपडेट किया जा सकता है. इसके रियर में लगाई गई टेललाइट पंच के मौजूदा मॉडल जैसी ही दिखाई देती है, लेकिन पीछे के बंपर में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद है.

Tata Punch Facelift का इंटीरियर और फीचर्स

इसके अलावा, रतन टाटा की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की आने वाली टाटा पंच फेसलिफ्ट कार के इंटीरियर की बात करें, तो स्पाई शॉट्स में अभी यह स्पट नहीं हो पा रहा है कि इसका इंटीरियर किस तरह का होगा. फिर भी संभावना यह जाहिर की जा रही है कि इसके इंटीरियर को भी टाटा पंच ईवी की तर्ज पर अपडेट किया जा सकता है. वहीं, जहां तक इसके फीचर्स की बात है, तो उसके बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 10.25-इंच वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सनरूफ और क्रूज कंट्रोल के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती हैं. इसके साथ ही, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा को और बढ़ाया जाएगा. फिलहाल, मौजूदा पंच केवल डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा के साथ आती है.

Punch Facelift के पावरट्रेन में बदलाव की उम्मीद नहीं

स्पाई शॉट्स देखने के बाद अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि आने वाली टाटा पंच फेसलिफ्ट कार के पावरट्रेन यानी इंजन में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है. टाटा मोटर्स की इस नई कार में भी मौजूदा टाटा पंच का इंजन दिया जा सकता है. रेग्युलर पंच में 1.2-लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88 पीएस की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह यूनिट या तो 5-स्पीड मैनुअल या फिर 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है.

Also Read: Tata Tiago EV पर रतन टाटा ने गरीबों को दिया Holi 2024 बोनस गिफ्ट

Tata Punch Facelift की प्राइस और मुकाबला

स्पाई शॉट्स देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रतन टाटा की टाटा मोटर्स की आने वाली पंच फेसलिफ्ट कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसके साथ ही, बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर के बाद मारुति फ्रोंक्स, सिट्रोएन सी3, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर के साथ हो सकती है.

Also Read: Mercedes-Benz GLS: बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर के घर आई नई कार

Next Article

Exit mobile version