Loading election data...

Tata Tiago EV पर रतन टाटा ने गरीबों को दिया होली बोनस

Tiago EV: परोपकारी उद्योगपति रतन टाटा की टाटा मोटर्स टियागो ईवी पर गरीब ग्राहकों को करीब 72000 रुपये की बचत करा रही है. इसमें 65 हजार का बोनस दिया जा रहा है.

By KumarVishwat Sen | March 22, 2024 9:56 AM
an image

Tata Tiago EV: टाटा संस के मानद चेयरमैन और भारत के परोपकारी दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने Holi 2024 में देश के गरीब (लोअर मिडिल क्लास) को टाटा टियागो ईवी कार पर बोनस गिफ्ट दिया है. इससे पहले भी रतन टाटा की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से किसी खास त्योहार पर देश के लोगों को गिफ्ट के तौर पर कारों के मॉडलों पर डिस्काउंट गिफ्ट या फिर बोनस गिफ्ट दिया जाता रहा है. वाहन निर्माता कंपनी ने टियागो ईवी हैचबैक कार को साल 2023 के दौरान बाजार में लॉन्च किया था. आइए, जानते हैं कि रतन टाटा की इस कार पर कंपनी की ओर से कितना बोनस दिया जा रहा है और इसकी खासियत क्या है?

Tata Tiago EV पर 65,000 का होली बोनस

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स की ओर से टाटा टियागो ईवी कार के 2023 मॉडल पर करीब 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा, 2024 के मॉडल पर 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. टाटा टियागो ईवी पर डिस्काउंट ऑफर दिए जाने के बाद ग्राहकों को करीब 72,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. भारत के एक्स-शोरूम में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये के बीच है.

Tata Tiago EV के वेरिएंट

रतन टाटा की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो ईवी को कुल चार वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है. इनमें एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस लग्जरी शामिल हैं. यह फाइव सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठकर आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

Tata Tiago EV बैटरी पैक और रेंज

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस की पावर तथा 104एनएम टॉर्क और 75 पीएस की पावर तथा 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक का सफर तय करती है.

Tata Tiago EV की चार्जिंग

टाटा टियागो ईवी हैचबैक कार चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. यह कार 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं.

Tiago EV के फीचर्स और सेफ्टी

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा दिए गए हैं.

Exit mobile version