This colour car is stolen the most in india: गाड़ियों की चोरी भारत में एक आम और बेहद गंभीर समस्या है. खास तौर पर जब किसी मिडिल क्लास परिवार के पास मौजूद कार चोरी हो जाती है तो ये बेहद तकलीफ पहुंचाने वाला पल होता है क्योंकि उस परिवार ने पाई-पाई जमा करके अपने सपनों की कार खरीदी होती है. पर क्या आपको पता है कि चोर कार की रंग देख कर उसपे अपना हाथ साफ करते हैं!
Car Thieves: चोरी में हुई कारों में एक पैटर्न
भारत में पिछले कुछ सालों में चोरी में हुई कारों में एक पैटर्न देखने को मिलता है. चोर ज्यादातर एक खास रंग की कार को अपना निशाना बना रहे हैं. क्योंकि ज़्यादतर चोरी हुई कार एक रंग की है. इसके पीछे की वजह साफ तो नहीं कि चोर आखिर इस खास रंग की कार को क्यों चुरा रहे हैं, मगर ऑटोमोबाइल सेक्टर के जानकारों ने कुछ अनुमान जरूर लगाया है.
Yakuza Karishma EV: छोटे परिवार की बड़ी आशा, बाइक से भी कम कीमत पर ले आयें घर
Car Thieves: इस रंग की कार को चोर बनाते हैं निशाना
भारत में चोरी होने वाली 25 प्रतिशत कार काली रंग (Black Colour) की होती है. इसके बाद ग्रे रंग (Grey Colour) की कार चोरों को बेहद पसंद है. मगर चोरों की सबसे पैनी नजर सफेद रंग (White Colour) की कार पर होती है. चोरी होने वाली लगभग 65 प्रतिशत से ज्यादा कारें व्हाइट कलर की होती हैं.
Ratan Tata के सपनों की कार Curvv EV लॉन्च, 15 मिनट में चार्ज होकर चलेगी 150km
Car Thieves: क्यों चोरी की जाती है एक खास रंग की कार?
सफेद रंग (White Colour) की कार सबसे ज्यादा चोरी की जाती हैं इसके पीछे एक खास वजह है. दरअसल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सफेद रंग की ही होती है ये अन्य कलर की कारों के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय है, जिसे बेचने में भी चोरों को ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ती.
एक अन्य वजह सफेद रंग की कारें सड़क पर बहुतायत की संख्या में देखी जाती है इसलिए उन्हे चुराना आसान होता है और सबसे अहम सफेद रंग की कारों को ट्रेस करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वो अन्य सफेद रंग की कारों भीड़ में चुप जाती हैं.
BMW M 1000 RR भारत की सबसे महंगी बाइक, कीमत 55 लाख!