6 लाख में 7 सीटर Toyota कार, फुल टैंक में 1000km रेंज
Toyota 7 Seater Car: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी कार 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है, जिसमें सात और आठ लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं.
Toyota 7 Seater Car: टोयोटा का नाम जब सामने आता है, तो जेहन में इसकी महंगी लग्जरी कारों का अक्स उभरकर सामने आता है, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर होती हैं. लेकिन, जापान की यह कार निर्माता कंपनी भारत में इसके प्रति बनी आम धारणा को भी बदल रही है और कम आमदनी वाले लोगों के लिए भी सस्ती मगर बड़ी लग्जरी कारें बाजार में पेश कर रही है. इस कंपनी ने नवंबर 2022 में टॉप सेलिंग पॉपुलर मॉडल टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को बाजार में लॉन्च किया था. तब से लेकर फरवरी 2024 तक टोयोटा ने इस 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन वाली कार की करीब 50000 इकाइयों की बिक्री करने में सफलता हासिल कर ली है. दाम के मामले में यह किआ करेंस से काफी सस्ती है. आइए, आम आदमी की पहुंच वाली इस एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल्स) कार के बारे में जानते हैं.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कुल छह वेरिएंट में आती है. इसमें जी, जीएक्स, वीएक्स, वीएक्सओ, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) शामिल है. यह एमपीवी कार 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है, जिसमें सात और आठ लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. टोयोटा की इस कार में तीसरी रो की सीट को फोल्ड करने पर 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.68 लाख रुपये तक जाती है. यह इसकी शुरुआती कीमत है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के कलर्स
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में आती है, जिसमें ब्लैकिश अगेहा फ्लेक, सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटेलिक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटेलिक शामिल है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर है.
Also Read: अंधेरे में सड़कों पर हीरो बनकर जान बचाता है Reflective Tape, बिकता है कौड़ी के भाव
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंजन और ट्रांसमिशन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 186 पीएस की पावर और 206 एनएम (ज्वाइंट) का टॉर्क जनरेट करती है. इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है, जो 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह गाड़ी फुल टैंक में 1,000 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है. इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंचने में 9.5 सेकंड लगते हैं.
Also Read: होली पर Renault का बड़ा तोहफा : क्विड, ट्राइबर और काइगर पर बंपर छूट
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ट्विन 10-इंच रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत लेन कीप और डिपार्चर असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.